दन्तेवाड़ा

मोहल्लों को पालिका से हटाकर ग्राम पंचायत में जोडऩे आदिवासियों का धरना-प्रदर्शन व रैली
04-Feb-2021 9:12 PM
मोहल्लों को पालिका से हटाकर ग्राम पंचायत में जोडऩे आदिवासियों का धरना-प्रदर्शन व रैली

   पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए मुख्य मार्ग पर दिया धरना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 फरवरी।  नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के ग्यारह पारो को पुन: ग्राम पंचायत में जोड़े जाने को लेकर सभी 11 पारा के ग्रामीण बचेली नगर के मुख्य मार्ग एनएमडीसी मेन गेट के पास धरना प्रदर्शन किये।

अपने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मुख्य मार्ग पर नृत्य करते हुए आदिवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले सभी ग्रामीणो द्वारा तहसील कार्यालय पुराना मार्केट से लेकर एनएमडीसी गेट मेन रोड़ तक रैली निकाली गई। इसमे युवाओ से लेकर बुजर्ग आदिवासी भी शामिल हुए साथ ही महिलाएॅ भी है जो अपने दुधमुहे बच्चे के साथ है। इनकी एक ही मांग है कि हमारे 11 पाराओं को पालिका से हटाकर ग्राम पंचायत में जोड़ा जाये।

 इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित आदिवासियों ने सरकार के विरोध में नारे लगाये। राज्य सरकार होश में आओ, पेसा एक्ट का पालन हो, लोक सभा ना विधान सभा सबसे उॅची ग्राम सभा जैसे नारे लिखे तख्तियॉ हाथ एवं तिरंगा झंडा थामे हुए आदिवासी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए। राज्य सरकार होश में आओ हमारी मंागे पूरी करो के नारे लगाते रहे।

सर्व आदिवासी समाज ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि हम 11 पारा के ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में सम्मिलित इन पाराओं को अलग कर ग्राम पंचायत करने की मंाग कर रहे है। इस संबंध में हम ग्रामीणों द्वारा पिछले 15 वर्षों से शासन स्तर पर राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छग शासन को पत्राचार के माध्यम से भेंट कर निवेदन करते आ रहे है साथ ही हमारे द्वारा वर्तमान में छग शासन के श्रम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को भी अवगत कराते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।

उक्त संबंध में पंचायत राज मंत्रालय, नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रधान सचिव, पंचायती राज भवन छग शासन को कार्यवाही करते हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। एवं सामान्य प्रशासन विभाग, छ.ग. शासन एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग को वर्ष 2017 व 2018 को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। छग शासन रायपुर से कलेक्टर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश हुआ है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि  इस संबंध में 15 अक्टूबर 2019 एवं 16 सिंतबर 2020 को कलेक्टर दंतेवाड़ा द्वारा कई लिखित दस्तावेज शासन स्तर पर प्रस्तुत किया जा चुका है।

जिसमें कार्यालय नगर पालिका परिषद बचेली से प्राप्त अभिमत, नगरीय क्षेत्र से वार्ड के भाग को विघटन के संबंध में प्रावधान की प्रति, छग राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित की छायाप्रति, कार्यालय नपा बचेली की सामान्य सभा की सहमति प्रस्ताव की छायाप्रति, नगर पालिका बचेली के ग्यारह पाराओ वार्ड एवं जनसंख्या की जानकारी, पालिका बचेली के प्रेसीडें इन कॉसिक की बैठक दिनांक 03.08.2018 का प्रस्ताव का छायाप्रति।

 समाज का कहना है कि जिला स्तर से प्रस्ताव शासन स्तर तक प्रेषित हुए लगभ 16 माह बीत चुके है। किंतु शासन स्तर से अभी तक हमारी 15 वर्षो पुरानी मंाग आज तक पूर्ण नही हो पाई है। हमे वर्तमान सरकार के आने के बाद हम गरीब ग्रामीणो में एक नई आश जगी है। एक बार हम इस धरने के माध्यम से मांग करते है कि हमारे 11 ग्रामीण पारा को नगर पालिका बचेली से अलग कर पुन: पंचायत में अधिसूचित किया जाये। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news