बलौदा बाजार

शराबबंदी को लेकर भटगांव में महिलाओं ने खोला मोर्चा
06-Feb-2021 6:10 PM
शराबबंदी को लेकर भटगांव में महिलाओं ने खोला मोर्चा

भूपेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल,  6 फरवरी।
वर्ष 2018 विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने पर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की वादाखिलाफी के विरोध में नगर भटगांव की महिलाओं ने कांग्रेस विरोधी नारा लगाते हुए जुलूस निकाल कर विरोध जताया है। 

शराब बंदी के सम्बंध में कांग्रेस पार्टी नें अपनी घोषणा पत्र में सरकार बनते ही पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था।  दो साल से अधिक समय बीत गया है अभी तक शराब बंदी के वादा से मुकर गई है ।जिस पर अमल की मांग करते हुए बगर भटगांव की वार्ड नम्बर 14 की महिलाओं नें मोर्चाबंदी कर भूपेश सरकार के विरोध में नारा लगाकर आक्रोश ब्यक्त किया है। शराबबंदी के संबंध में सगुना हिरवानी नें  कहा है कि शराब बंदी का कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में वादा  किया था ।जिसके कारण प्रदेश की महिलाओं नें गृहस्थ सुख शांति गरीबी से निजात पाने बढ़ चढ़ कर मतदान कर कांग्रेसी सरकार बनाने में हिस्सा लिया था ।किंतु वादा खिलाफी कर कांग्रेस की सरकार नें सरासर जनता को धोखा दिया है।

शराब बंदी के संबंध में एक अन्य महिला तारा हिरवानी नें कांग्रेस सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अपना वादा पूरा करे अन्यथा आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और खासकर महिला उसे बाहर का रास्ता बताना नहीं भूलेगी। तारा हिरवानी नें कहा कि शराब की वजह से कई घरों में कलह झगड़ा फसाद और गरीबी भुखमरी का आलम है।शराबियों से परिवार समाज ग्राम नगर का वातावरण अशांत बना हुआ है। गुण्डागर्दी लूट चोरों आदि सभी की जड़ शराब ही है ।जिसे सरकार तुरन्त बंद कराने अमल में लाए अन्यथा आगामी चुनाव में सबक लेने तैयार रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news