बलौदा बाजार

केन्द्र सरकार पर बोला हमला
07-Feb-2021 5:21 PM
केन्द्र सरकार पर बोला हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 फरवरी। 
ग्राम सुहेला स्थानीय तिगड्डा चौक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा कृषि कानून के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आदेश तथा जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर शनिवार को ब्लाक कांग्रेस सुहेला के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा के नेतृत्व में चक्काजाम का आयोजन कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। 

अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को सदैव किसान हितैषी बताया। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए भाजपा सरकार की  निंदा की। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार को हिटलर शासन का नाम देते हुए जय जवान-जय किसान का नारा लगाया।

 राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिमिर उपाध्याय ने कृषि कानून को बिना मांग के किसानों पर थोपे जाने वाला कानून बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के भाजपाई घडिय़ाली आंसू बहाकर अपने आपको किसान हितैषी बताकर अपना दोहरा चेहरा दिखाकर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस प्रकार के सभी आयोजनों और आंदोलनों में भरपूर साथ दें ताकि केंद्र सरकार को भी पता चले कि अब छत्तीसगढ़ के किसान भी दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सडक़ पर उतर चुके हैं।

धरना प्रदर्शन में जिला प्रवक्ता डॉ. अयाज अहमद फारुकी ने प्रधानमंत्री द्वारा किसान विरोधी रवैया और सरकारी संपत्ति को बेच कर निजीकरण करने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए वर्तमान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून सहित मोदी सरकार की निंदा की। तिगड्डा चौक पर चक्काजाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मुख्य चौराहे पर किया गया, जिससे तीनों मार्गों पर गाडिय़ों की लंबी कतारें बन गई थी, जिसे पुलिस प्रशासन को धरना पश्चात हटाने में ही घंटों की मशक्कत लग गई। इस आयोजन में भटभेरा सोसायटी अध्यक्ष संतोष चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष, रामखिलावन शर्मा, गांधीवादी नेता मुनीराम वर्मा, महामंत्री भानु प्रताप वर्मा, उपाध्यक्ष रवि अनंत, विश्वनाथ द्विवेदी, बसंत आडिल, बैसाखु बंजारे, राम सुथार जांगड़े, पुनीत राम साहू सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिलाईगढ़ में भी प्रदर्शन
कृषि कानूनों के विरोध में विगत 73 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं द्वारा 6 फरवरी को भारत भर में चक्काजाम किये जाने के आह्वान पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान नेताओं ने मुख्य मार्ग दोमुहानी मोड़ पर दो तक चक्कामजाम किया। साथ ही मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।  इस दौरान प्रमुख रूप से किसान नेता दयाराम साहू, पंकज चंद्रा, डा. परमानंद साहू, डा. दिलीप संतोष, राम साहू, विनोद रात्रे, राजेश साहू, डेविड वर्मा, किशन बंजारे, बिलाईगढ़ क्षेत्र से द्वारका देवांगन, भागवत साहू, गोपाल साहू, भोजाराम अजगले, दीपक टंडन, भूपेंद्र यादव, दुष्यंत कुटे, जगजीवन भारद्वाज, इतवारी साहू, मोती साहू, मुकेश्वर साहू तथा वनांचल क्षेत्र सोनाखान से युधिष्ठिर नायक, हेमंत दुबे, सीताराम पटेल, सतीश साहू, मोती साहू, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुमित अग्रवाल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news