बलौदा बाजार

शिविर में वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच, नशे से दूर रहने की सलाह
07-Feb-2021 5:29 PM
शिविर में वाहन चालकों की स्वास्थ्य  जांच, नशे से दूर रहने की सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 फरवरी।
सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में यातायात शाखा नित नए कार्यों द्वारा लोगों को स्वयं की सुरक्षा के साथ स्वजनों की सुरक्षा के लिए उपाय कर रही है। इसी के तहत गत दिनों  बलौदाबाजार में स्वास्थ्य कैंप लगाकर चालकों का स्वास्थ्य चेकअप करवाकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आइके एलेसेला के निर्देश पर यातायात विभाग बलौदाबाजार द्वारा राष्ट्रीय यातायात माह के दौरान लगातार लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत बलौदाबाजार नगर में वाहन चालकों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कैंप लगाकर स्वास्थ्य चेकअप कराया गया तथा उन्हें वाहन चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। वाहन चालकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी गई। 

कैंप का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. केआर सोनवानी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए इससे होने वाली हानि के बारे में बताया। मनोचिकित्सक डॉं. राकेश प्रेमी ने नशा करने वाले वाहन चालकों को नशा छोडऩे का संकल्प दिलाते हुए उनका इलाज प्रारंभ किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे उपाय की जानकारी देते हुए उन्हें आवश्यक रूप से जिला चिकित्सालय पहुंचकर इसका इलाज करने की जानकारी दी। डा. प्रेमी ने बताया कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं और नशा मुक्ति का संकल्प लिए हैं उनका इलाज किया जा चुका है और वे पूर्णत: ठीक भी हो गए हैं और आज उनका परिवार खुशहाल जीवन जी रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से नशा कर गाड़ी नहीं चलाने को कहा और बताया कि आज जितने सडक़ दुर्घटना के केस आते हैं उनमें से 100 में 80 प्रतिशत नशापान कर गाड़ी चलाने वाले होते हैं और इस दुर्घटना से वो स्वयं तो अपंग होते हैं उनके कारण पूरा परिवार परेशान हो जाता है। यातायात के सहायक उपनिरीक्षक एनआर वर्मा ने बताया स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष कैंप में वाहन चालकों के ब्लडप्रेशर, शुगर, कानरोग जांच तथा नशा दूर करने का प्रमुख रूप से इलाज किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें निश्शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। सभी को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पांपलेट का भी वितरण किया गया। इस कैंप में लगभग 90 वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news