बलौदा बाजार

बैगनडबरी में राज्य क्रॉस कंट्री दौड़, 235 हुए शामिल
07-Feb-2021 8:58 PM
  बैगनडबरी में राज्य क्रॉस कंट्री दौड़, 235 हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 7 फरवरी। राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता कसडोल ब्लॉक के एक छोटे से नगर से सटे गांव बैगनडबरी में उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। एथलेटिक्स कार्यक्रम का आयोजन राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन तथा जिला एथलेटिक्स एशोसिएशन बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वावधान में स्टार लाईन क्लब कसडोल के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन ठीक 11 बजे अनुविभागीय पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास द्वारा खिलाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया । जिसकी अध्यक्षता जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे दुर्गा ऋषि साहू उपस्थित रहे।

क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता उम्र के हिसाब से अलग अलग वर्ग में किया गया। जिसमें 16 वर्ष से ऊपर 2 किलोमीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सूरज कुमार बलौदा बाजार द्वितीय रविकुमार दुर्ग तृतीय आकाशदीप बिलासपुर रहा। इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम गीतांजली रायपुर द्वितीय शीतल कुशवाहा दुर्ग तथा तृतीय इशरानी रायपुर रहीं । इसी तरह 18 वर्ष से ऊपर 6 किलोमीटर बालक दौड़ में प्रथम हरलाल कोंडागांव  द्वितीय करन साहू रायपुर तथा तृतीय ललित साहू बलौदाबाजार को मिला। इसी उम्र के बालिका वर्ग 4 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पूर्णिमा यादव द्वितीय रिम्पल तथा तृतीय शीतल तीनो स्थान दुर्ग को प्राप्त हुआ है।

प्रतियोगिता के 20 वर्ष से अधिक बालक वर्ग के 8 किलोमीटर दौड़ में प्रथम मुकेश कुमार दुर्ग द्वितीय धनवीर धमतरी तथा तृतीय असोनल दुर्ग रहा ।इसी उम्र के महिला वर्ग 6 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान लक्ष्मी दुर्ग द्वितीय श्रद्धा राजनांदगांव तथा तृतीय पूनम यादव बलौदाबाजार रहीं। इसी तरह 20 वर्ष से ऊपर 10 किलोमीटर बालक वर्ग में प्रथम युधिष्ठिर दुर्ग द्वर्तीय योगेन्द्रकुमार रायपुर तथा तृतीय ईश्वर प्रसाद बलौदा  बाजार रहा । इसी उम्र के बालिका वर्ग में 10 किलोमीटर दौड़ में रुकमणी साहू दुर्ग प्रथम कृतिका राजनांदगांव द्वितीय तथा तृतीय रुचिका दुर्ग रहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से कुल 235 दोनों वर्ग से प्रतिभागी शामिल हुए। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । चयनित सभी प्रतिभागी 21 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एथलेटिक्स प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव राधे चरण पिल्ले सेबेस्टिन, टेक्निकल कमेटी के चेयरमेन जिला एवं स्टार लाईन के पदाधिकारी अध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा सचिव आलोक मिश्रा उपाध्यक्ष संतोष साहू आदि सदस्यों की कार्यक्रम को सफल बनाने अहम भूमिका रही ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news