दुर्ग

ग्राहक बनकर तोता तस्कर को पकड़ा, 4 तोता बरामद
08-Feb-2021 5:07 PM
ग्राहक बनकर तोता तस्कर को पकड़ा, 4 तोता बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 फरवरी।
वन विभाग द्वारा ग्राहक बनकर तोता तस्कर का पकड़ा गया। आरोपी से 4 नग करण तोता को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है एवं वन विभाग दुर्ग द्वारा 4 नग करण तोता को भिलाई स्थित मैत्री बाग प्रबंधक का सौंप दिया गया। 

धम्मशील गणवीर, वन मंडलाधिकारी दुर्ग एवं अभय कुमार पांडे उपवनमंडलाधिकारी दुर्ग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च वारंट पर जारी कर सुयश धर दीवान, वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग के नेतृत्व में विभागीय अमला को ग्राहक बनाकर दीक्षित कॉलोनी 5/25 कोसा नाला भिलाई मौके पर भेजा गया, जहां वन विभाग को बड़ी उपलब्धि मिली। विभागीय अमले को धमेंद्र गुप्ता के निवास स्थल से 4 नग करण तोता जो 2 से 3 सप्ताह का होगा, को मौका स्थल पर पाया गया, जिसे जब्त कर प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 02, 09, 39, 51 के तहत कार्रवाई करते हुए वन अपराध दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है एवं वन विभाग दुर्ग द्वारा 4 नग करण तोता को भिलाई स्थित मैत्री बाग प्रबंधक का सौंप दिया गया। 

श्री  गणवीर ने बताया कि तोता एवं अन्य पक्षियों को घर में पालना वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 का उल्लंघन है। आरोपी को 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। उक्त कार्रवाई में विभागीय अमला कलीमउल्ला स.प. दुर्ग,  संजय ब्रम्हभट्ट, वनपाल,  विक्रम सिंह ठाकुर वनपाल व एन रामा राव, वनसंरक्षक, रोशन तिवारी वनसंरक्षक एवं चुरामन राम, साहू वाहन चालक व जुगल किशोर निर्मलकर वाहन चालक की  भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news