राजनांदगांव

छग मूर्तिकार व चित्रकार संघ का होगा विस स्तरीय सम्मेलन
09-Feb-2021 5:50 PM
छग मूर्तिकार व चित्रकार संघ का होगा विस स्तरीय सम्मेलन

संघ ने कहा : छीना जा रहा उनके अधिकारों को

छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 फरवरी।
राजनांदगांव जिले में सक्रिय मूर्तिकार व चित्रकारों ने बताया कि जल्द ही वे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मूर्तिकार व चित्रकार संघ का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कराएंगे। इस सम्मेलन में जिले व क्षेत्र के मूर्तिकार व चित्रकारों को संगठित कर स्थानीय कलाकारों को संरक्षण व प्रोत्साहन देने आवाज उठाई जाएगी।

मूर्तिकार व चित्रकार संघ का कहना है कि जिले ही नहीं छग में उनके अधिकारों को छीना जा रहा है, इसलिए वे अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस सम्मेलन में स्थानीय विधायक व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

छग मूर्तिकार व चित्रकार संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी चंदू साहू से भेंटकर उन्हें विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में मुख्य आतिथ्य करने आमंत्रित करते समय देने की मांग की। इस दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं को विधायक श्रीमती साहू के समक्ष रखते न्याय की फरियाद की। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले में शासकीय भवनों की पोताई, पेंटिंग व चित्रकारी का काम बड़े-बड़े ठेकेदार कर रहे हैं। इससे लोकल के कलाकारों व स्थानीय मूर्तिकार व चित्रकारों को शासकीय कार्यों में काम करने का अवसर नहीं मिल रहा है।

संघ ने विधायक से मांग करते कहा कि वे स्थानीय स्तर पर होने वाले शासकीय कार्यों में लोकल के लोगों को अवसर दिलाए। मूर्तिकार व चित्रकार कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक यादव ने बताया कि राजनांदगांव जिले में लोकल कलाकारों को संगठित करने व उन्हें उनका अधिकार दिलाने छग स्तर पर मूर्तिकार व चित्रकार संघ का गठन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक यादव, जिलाध्यक्ष देवीलाल रंगारी, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पाल, कन्हैया निषाद, देवनाथ साहू, सुनील देवांगन, गौतम वर्मा, प्रीतम कोठारी, मंगल, दुर्गा प्रसाद, कुंभकार, देवीलाल रंगारी, गौरव बाबा, भागवत प्रसाद, धनंजय निषाद, मोहन निषाद, भागवत नेताम, चंद्रप्रकाश सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news