दुर्ग

उतई में खेल महोत्सव उद्घाटित
09-Feb-2021 5:57 PM
उतई में खेल महोत्सव उद्घाटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 9 फरवरी। 
स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई द्वारा उतई थाना मैदान में छग स्तरीय सात दिवसीय ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ सोमवार को युवा समाजसेवक हर्ष साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा टीम भावना के साथ खेलना चाहिये। दूर्ग ग्रामीण विधानसभा में खेल के विभिन्न आयोजन लगातार हो रहे है। जिससे युवाओं व खिलाडिय़ों को एक दूसरे से जुडऩे का एक अच्छा अवसर मिलता है। साथ ही शहर व गांव की प्रतिभाओं का समुचित विकास होता है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी ने की। स्टार स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजेश मणि ने स्वागत भाषण व क्लब के उपलब्धियों की जानकारी दी। शुभारंभ के अवसर पर कलाकारों व खिलाडिय़ों द्वारा विविध रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को डिकेन्द्र हिरवानी व पार्षद सुरता सिह ने भी संबोधित किया। 
पहला क्रिकेट मैच उतई पुलिस व उमरपोटी के मध्य खेला गया

इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब के सचिव उमेश कुमार साहू, पार्षद   तोसन साहू , प्रहलाद वर्मा, राजेश मणि,हितेश वर्मा, प्रदीप पाटिल,उतई थाना प्रभारी भूपेंद्र ओगरे, सुभम सिह, भरत चन्द्राकर, मोंनेस, कु नन्दनी, सुरता सिह गढे, लोकेन्द्र ,दानेस्वर, पुरेन्द्र वर्मा, भुनेस, ड्रॉ प्रेमलाल पटेल,ललित वर्मा, नरेश दीवान,  श्रीमतीं निसा देशमुख परगनिहा ,हेमा साहू, कृश्णा साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खिलेंश यादव ने किया
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news