दुर्ग

कलेक्टर-एसपी ने लगवाया कोरोना टीका
09-Feb-2021 6:44 PM
 कलेक्टर-एसपी ने लगवाया कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी प्रशांत ठाकुर ने भी सोमवार को जिला अस्पताल के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर टीका लगवाया। उनके साथ ही कलेक्ट्रेट के प्रमुख अधिकारियों ने भी वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर टीका लगवाया। कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक सारी औपचारिकताएं पूरी की गई।

अस्पताल स्टाफ ने प्रोटोकाल के मुताबिक कोविड टीके से संबंधित सारी सूचनाएं अधिकारियों को दी। इसके बाद प्रोटोकाल के मुताबिक यह देखा गया कि टीका लगाने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट तो नहीं आ रहा। टीका पूरी तरह सुरक्षित रहा। कलेक्टर और एसपी के साथ ही जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, बीबी पंचभाई, सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव, दुर्ग एसडीएम खेमलाल वर्मा, पाटन एसडीएम विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा, दिव्या वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों ने भी टीका लगवाया। अब तक जिले में ग्यारह हजार छह सौ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। सभी को सुरक्षित टीका लगाया गया है।

सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर एवं एसपी सहित प्रमुख अधिकारियों को टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद इन्हें निर्धारित अवधि तक आब्जर्वेशन में रखा गया। इनमें टीके से किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं दिखा। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में रोज वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। सबसे पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। इसकी रोज मानिटरिंग हो रही है। प्रोटोकाल के मुताबिक कोल्ड चैन जैसी सारी बातों का पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन्हें टीका लगाया जाना होता है उनके मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना आ जाती है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जिसमें प्रोटोकाल को फालो करते हुए टीका लगाया जा रहा है। जिला अस्पताल में सबसे पहला टीका डॉ. सुगम सावंत को लगाया गया था। डॉ. सुगम सावंत शंकराचार्य कोविड हास्पिटल की प्रभारी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news