दुर्ग

इग्नू की दिसम्बर सत्र की परीक्षाएं ऑफलाईन पद्धति से शुरू
09-Feb-2021 6:53 PM
 इग्नू की दिसम्बर सत्र की परीक्षाएं ऑफलाईन पद्धति से शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 फरवरी। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन सूनिवर्सिटी (इग्नू) की दिसंबर 2020 सत्रांत परीक्षा आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 मेंदो सत्रों में आरंभ हुई। यह जानकारी देते हुए अध्ययन केन्द्र के मुख्य समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप् ने बताया कि इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार ऑफ  लाईन पद्धति से आयोजित हो रही लिखित परीक्षा में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णपालन अनिवार्य है। बिना मॉस्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टिेसिंग के पालन के कोई भीपरीक्षार्थी इग्नू परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा।

सहायक समन्वयक डॉ. जीएस ठाकुर ने बतायाकि 8 फरवरी से आंरभ हुई यह परीक्षा प्रतिदिन दो सत्रों में 13 मार्च तक चलेगी। इस परीखा में स्नातक स्तर, स्नातकोत्तर स्तर, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा एमबीए की पाठ्य क्रम के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। डॉ. ठाकुर के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 660 है । रायपुर के पश्चात् छत्तीसगढ़ में दुर्ग अध्ययन केन्द्र दूसरा सबसे बड़ा केन्द्र है।

सहायक समन्वयक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश हेतु इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। विद्यार्थी प्रवेश एवं विस्तृत विवरण हेतु इग्नू की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया संपादित कर सकते हैं। निर्धारित प्रवेश शुल्क भी ऑनलाईन पद्धति से डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। पुराने विद्यार्थियों कोअगली कक्षा मेंं प्रवेश लेने हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news