दुर्ग

भवन सामग्री रखने वाले 10 पर कार्रवाई
10-Feb-2021 4:30 PM
भवन सामग्री रखने वाले  10 पर कार्रवाई

दुर्ग, 10 फरवरी। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमला ने मंगलवार को सिकोला भाठा और दीपक नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सडक़ और नाली के ऊपर भवन सामग्री एवं मलमा रखने वाले 10 लोगों पर कार्रवाई कर 3900 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, राजू सिंग आदि मौजूद थे। 

उल्लेखनीय है कि शहर की साफ-सफाई दृष्टि से नगर निगम द्वारा पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है। प्रत्येक जगह जहां की सफाई ठीक तरह से नहीं हो पाता है लोग कचरा डालकर गंदगी करते हैं ऐसे सभी जगहों पर चिन्हित कर अवरोध हटाया जा रहा है। वहीं जुर्माने की भी कार्रवाई की जा रही है।  नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग अमला सिकोला भाठा और दीपक नगर में अभियान चलाया। इस दौरान दीपक नगर के गैरेज लाईन में रोड पर कचरा डाल दिया गया था। उसी प्रकार भवन मलमा सडक़ किनारे रखने, सिकोला भाठा में मलमा रोड पर रखने पर श्री नियोग को 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कपिल तिवारी और गोलूू राजपूत द्वारा सडक़ किनारे गिट्टी रखा गया था, जिसे भी 500 रुपए जुर्माना लगाया गया। इस तरह से 10 लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अलावा दरोगा राजू सिंग द्वारा आजाद वार्ड में आशा बंसोड़ राजा राईस मिल के पास मकान निर्माण की सामग्री रखे जाने पर 500 रुपए और नया बस स्टैण्ड वार्ड 29 में बृजेश देवांगन को गंदगी फैलाये जाने पर 100 रुपए जुर्माना लगाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news