दुर्ग

रेलवे में नौकरी लगाने एवं ठेकेदार बनाने के नाम पर बीएसपी कर्मी से 3 लाख की ठगी
10-Feb-2021 5:25 PM
रेलवे में नौकरी लगाने एवं ठेकेदार बनाने के नाम पर बीएसपी कर्मी से 3 लाख की ठगी

2 साल बाद की गई शिकायत पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर,  10 फरवरी ।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बीएसपी कर्मचारी के साथ परिचित ने 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की। कल रात को बीएसपी कर्मी की रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

नेवई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनहरण चन्द्राकर पिता रामलाल चन्द्राकर उम्र 45 वर्ष  प्राथमिक स्कूल के पीछे रिसाली बस्ती में रहते हैं। वर्तमान में सुरक्षाकर्मी के तौर पर बीएसपी के सुरक्षा विभाग में कार्यरत है। पुत्र राजपाल चन्द्राकर के पास कोई नौकरी व्यवसाय नहीं होने के कारण काम की तलाश में था। परिचित तोपचंद धनकर निवासी  रिसाली के द्वारा कहा गया और प्रलोभन दिया गया कि आरपीएफ भिलाई 03 में नौकरी करता हू । राजपाल को रेलवे विभाग में नौकरी लगा सकता हूं।  रेलवे में अधिकारियों से काफी अच्छी जान पहचान है, नौकरी के साथ-साथ रेलवे चरोदा में ठेकेदारी में भी काम दिलवा सकता हूं। इसके एवज में  करीब 7 लाख रुपए जमा करना पड़ेगा। 

तोपचंद धनकर की बातों में आकर मनहरण चंद्राकर ने रकम की व्यवस्था की  और दिनांक 01 नवंबर 2018 को रिसाली स्थित अपने ओरिएंटल बैंक और कामर्स के खाता से 100000/-(एक लाख रूपये) तोपचंद धनकर के भारतीय स्टेट बैंक खाता में ट्रांसफर किया गया। 
इसके बाद दिनांक 18 नवंबर 2018 को अपने घर रिसाली बस्ती में  राजपाल चन्द्राकर द्वारा 2 लाख रुपए की रकम नगद व्यवस्था कर विमल ठाकुर, मितुल चन्द्राकर, भरत साहू के सामने तोपचंद धनकर को प्रदान किया गया था। कुछ दिन बाद तोपचंद धनकर के द्वारा यह कहा गया कि नौकरी का आदेश निकालने के लिये आफिस के चपरासी को 20000 हजार रुपए देना पड़ेगा। तब मनहरण चंद्राकर ने  नगद 20000/- रूपये तोपचंद को दिया था। इस प्रकार तोपचंद धनकर ने रेलवे में नौकरी लगाने तथा ठेकेदारी का काम दिलाने के नाम पर मनहरण चंद्राकर से कुल 3 लाख 20 हजार रुपए प्राप्त किया। 

इसी दौरान तोपचंद के द्वारा भरत लाल साहू को भी नौकरी लगाने के नाम पर उससे नगद रकम लिया गया। छ: माह तक राजपाल को नौकरी नहीं लगने पर मनहरण ने तोपचंद धनकर से रूपये वापस करने कहने पर उसके द्वारा  बंधन बैंक का 320000/- (तीन लाख बीस हजार रूपये) का एक चेक दिया गया जो कि उसके खाता में अपर्याप्त राशि होने के कारण बाऊंस हो गया। इस पर मनहरण चंद्राकर के द्वारा कल रात को तोप चंद धनकर के खिलाफ ने नेवई  थाने में शिकायत की गई।  इस शिकायत के आधार पर नेवई  पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news