बलौदा बाजार

नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ की आधारभूत संरचना तैयार करने में सक्षम-राजेश्री महन्त
10-Feb-2021 8:12 PM
  नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ की आधारभूत संरचना तैयार करने में सक्षम-राजेश्री महन्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 शिवरीनारायण, 10 फरवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुन्दरदासजी महाराज जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम केसला के गौठान के निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत राहौद में देवांगन समाज के द्वारा आयोजित माता परमेश्वरी महोत्सव में भी अपनी सहभागिता निभाई।

राजेश्री महंत महाराज दोपहर 1 बजे राहौद पहुंचे। यहां पर उन्होंने माता परमेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ किया। देवांगन समाज के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने देवांगन समाज के द्वारा शिवरीनारायण मठ मंदिर के साथ प्राचीन कालीन संबंधों का उल्लेख किया और अपने संदेश में कहा कि देवांगन समाज के द्वारा शिवरीनारायण भगवान के मंदिर के स्वर्ण कलश का निर्माण किया गया है। हमारा उनसे परंपरागत रूप से बहुत ही प्रगाढ़ प्रेम का संबंध रहा है जिसका निर्वाह हम सभी करते आ रहे हैं,जो कुछ भी मांग रखा गया है उसे समय के अनुरूप पूरा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने की।

राहौद के कार्यक्रम के पश्चात गौठान निरीक्षण के लिए राजेश्री महंत महाराज ग्राम केसला पहुंचे जहां अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार सहित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष, सदस्य ,जनपद अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया । गौठान निरीक्षण के तहत उन्होंने महिला स्व सहायता समूह के माताओं से वर्मी खाद के उपयोग एवं उत्पादन के बारे में जानकारी हासिल की ।  महिला समूह के द्वारा उत्पादित 13 क्विंटल 38 किलोग्राम वर्मी खाद को उन्होंने वानिकी विभाग को सौपा, वे वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
 उन्होंने कहा कि नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है, इसका शुभारंभ जब राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया तब कुछ लोग इस योजना का उपहास उड़ा रहे थे, लेकिन अब केंद्र सरकार के द्वारा भी इस क्षेत्र में कार्य करने की बातें सामने आ रही हैं जो स्वागत के योग्य है। भूपेश बघेल वास्तव में गौवंशियों को आर्थिक योजनाओं से जोडऩा चाह रहे हैं, जो सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है, अभी इस क्षेत्र में और भी बहुत कार्य करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हर प्रसाद साहू, मनोज खरे, एसडीएम करुण डहरिया, एलके कौशिक, तहसीलदार शेखर पटेल, कल्याण सिंह बर्मन, देव कुमार पांडे, सुरेश तिवारी, राजेश्वर रत्नाकर, दूजे राम ज्योति, अजय वर्मा, कृष्णा खूंटे, जिला पंचायत के सदस्य धरमलाल भारद्वाज, गांव के सरपंच तथा पंच गण एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, गौ सेवा आयोग रायपुर से डॉक्टर अमित जैन सहित अनेक गणमान्य जन इसी तरह देवांगन समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदीप देवांगन, परसराम देवांगन, अनाराम देवांगन, तीरथ राम देवांगन, परेश देवांगन, लखी राम देवांगन, किरण देवांगन, नंद कुमारी देवांगन, सत्या राजेंद्र गुप्ता, माधुरी देवांगन, संतोष गुप्ता, अनीता गुप्ता, द्वारिका यादव, ईश्वर देवांगन, धरमलाल देवांगन, आकाश यादव, श्यामलाल देवांगन, बलराम देवांगन, राकेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बारी बारी से लक्ष्मण देवांगन एवं प्रहलाद देवांगन ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news