राजनांदगांव

आनंद वाटिका का प्रभारी मंत्री करेंगे लोकार्पण
11-Feb-2021 4:37 PM
आनंद वाटिका का प्रभारी मंत्री करेंगे लोकार्पण

मेयर ने की बजट की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
महापौर हेमा देशमुख ने बुधवार को आनंद वाटिका का निरीक्षण कर तकनीकी अधिकारियों और विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर बजट प्रावधानों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक समेत सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, सुनीता फडऩवीस, राजेश गुप्ता चंपू और गणेश पवार मौजूद थे।

इस अवसर पर श्रीमती देशमुख ने बजट क्रियान्वयन के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर कार्य के संबंध में तथा शासन को भेजे गए प्रस्ताव तथा गोधन न्याय योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान निगम आयुक्त श्री कौशिक ने कहा कि निगम द्वारा रेवाडीह, नवागांव, लखोली एवं मोहारा में गोबर सहगौठान केन्द्र बनाया गया है, जहां शहर से एकत्र गोबर को लाकर कृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग से खाद बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

इस दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने पौनी पसारी योजना के संबंध में निगम द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इस पर कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने कहा कि उक्त योजना के तहत 4 स्थानोंं पर चबूतरा निर्माण कार्य प्रारंभ है। महापौर देशमुख ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बजट समीक्षा के तहत शव फ्रिजर महापौर निधि से क्रय करने के संबंध में जानकारी ली तथा एटीएम मशीन की स्थापना एवं गढ कलेवा खोले जाने के साथ-साथ चौक चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्रल पर नागरिकों की सुविधा के लिए शेड निर्माण तथा छत्तीसगढ़ पारंपरिक परिप्रेक्ष्य में सौदर्यीकरण किए जाने के संबंध मेें जानकारी ली।

कार्यपालन अभियंता श्री जोशी ने बताया कि शव फ्रिजर व स्वर्ग रथ क्रय की प्रक्रिया की गयी है तथा गढक़लेवा खोले जाने की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है। इसके अलावा मेडिकल काम्पलेक्स निर्माण के लिए भूमि की मांग की गयी है। पुत्रीशाला में काम्पलेक्स निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। शेष व्यवसायिक परिसर निर्माण किए जाने प्रक्रिया की जा रही है। महापौर ने अन्य प्रावधानों को भी प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया।

बैठक के उपरांत महापौर देशमुख द्वारा आनंद वाटिका का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा राजनांदगांव प्रवास के दौरान इसका लोकार्पण किया जाएगा। निमार्णाधीन योगा हाल निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इसका कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए, ताकि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के हाथो इसका लोकार्पण कराया जा सके। 

इस अवसर पर दोनों कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी व यूके रामटेके, सहायक अभियंता अतुल चोपडा व संदीप तिवारी, उप अभियंतागण दीपक माहला, हरशिंकर वर्मा, देवव्रत सिंह, सुषमा साहू, गरिमा बंछोर, ज्योति साहू आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news