दन्तेवाड़ा

भूमकाल के शहीदों को किया याद
11-Feb-2021 11:50 PM
 भूमकाल के शहीदों को किया याद

बचेली, 11 फरवरी। भूमकाल स्मृति दिवस पर सर्व बस्तरिया समाज ने बचेली नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। समाज ने एनएमडीसी मुख्य द्वार प्रस्तावित शहीद गुण्डाधुर चौक पर गुण्डाधुर के तस्वीर के समक्ष अर्जी विनती कर 10 फरवरी के जननायकों को याद किया, साथ ही स्थानीय घड़ी चौक में समाज के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने दीप प्रज्वलित कर बस्तर के जननायकों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसके उपरांत आदिवासी संघ सभागार में समाज प्रमुखों द्वारा शहीद गुण्डाधुर, शहीद डेबरीधुर, गडमिरी के शहीद रोडा पेद्दा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चलाये गये जनांदोलन की विभिन्न बारीकियों पर अपने विचार रखे। आदिवासी संघ सभागार के इस आयोजन में शहीद गुण्डाधुर के नेतृत्व में चलाये गये महान भूमकाल आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण कुंजाम ने भूमकाल इतिहास पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर चंद्रजीत नाग ,पुरन जायसवाल ,नरेन्द्र कश्यप,रामचरण कश्यप, सुनील कर्मा ,लक्ष्मण कुंजाम ,अशोक नाग ,कमलेश राउड ,सुखलाल नेताम ,लक्ष्मण गावड़े ,सुखराम पोयाम ,राहुल नाग ,सोनाधर बघेल ,बंशी कश्यप,प्रदीप कश्यप ,महेंद्र कश्यप, तुलाराम,मोहन सिंह, खिंजन सोम, चन्द्र कुमार मण्डावी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news