राजनांदगांव

एपीएल कार्डधारी और फार्म जमा करने से चूके 222 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं
12-Feb-2021 1:12 PM
एपीएल कार्डधारी और फार्म जमा करने से चूके 222 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई पंडरिया 12 फरवरी। जिले के आखिरी छोर में स्थित गंडई के शासकीय कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए एपीएल कार्डधारी और छात्रवृत्ति जमा करने में हुई चूक से छात्रवृत्ति मिलने में तकनीकी अड़चन खड़ी हो गई है। बताया जाता है कि करीब 222 विद्यार्थी ऐसे हैं। जिनके परिजन एपीएल कार्डधारी हैं और कुछ विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति फार्म जमा नहीं किया। लिहाजा ऐसे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति  का लाभ नहीं मिल पाएगा। 

मिली जानकारी के मुताबिक गंडई स्थित स्व. देवीप्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय में 1056 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिनमें 834 छात्र-छात्राओं को  ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। 222 विद्यार्थियों में से कुछ के परिजन एपीएल कार्डधारी हैं। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने तय समय पर छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र जमा नहीं किया। लिहाजा मौजूदा सत्र में सैकड़ों विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे। 

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस वर्मा ने कहा कि कुछ एपीएल कार्डधारी है, उनके द्वारा फार्म नहीं भरा गया। साथ ही इस वर्ष बीपीएल कार्डवालों के लिए जानकारी नहीं आया था। इस कारण उनका फार्म नहीं आया। बाद में दूसरे कॉलेज से हमें जानकारी मिली कि बीपीएल वालों का भी फार्म भरा जा रहा है, पर तब तक देर हो चुका था। इस कारण 222 लोगों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगा।

बताया जाता है कि इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फार्म भरा गया था। जिसमें 822 फार्म एसटी, एससी और ओबीसी का था। 4 फार्म अल्पसंख्यक और 8 फार्म केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए भरा गया था। इस तरह कॉलेज के 1056 विद्यार्थियों में से 834 विद्यार्थियों का फार्म जमा हुआ है। वहीं 222 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगा।
 
विधायक प्रतिनिधि असरफ सिद्दकी का कहना है कि इस वर्ष 222 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक  का ध्यानाकर्षण कराया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news