दुर्ग

वोरा ने वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के गोडाउन का किया निरीक्षण
14-Feb-2021 4:53 PM
वोरा ने वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के गोडाउन का किया निरीक्षण

भंडारण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 फरवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने शुक्रवार को दुर्ग स्थित  वेयर हाउस गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। वोरा के अचानक गोडाउन पहुंचने पर मौजूद विभागीय अधिकारी कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया. वोरा ने गोडाउन का निरीक्षण करने के साथ ही गोडाउन की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धर्मकांटा की पर्ची चेक की। 

समस्याओं की जानकारी लेते हुए वोरा ने स्टॉफ  से कहा कि कार्यशैली ऐसी हो कि कार्पोरेशन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में किसी भी तरह की कमी न होने पाए। वोरा ने निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी के साथ ही मिलिंग के बाद गोडाउन में चावल का स्टोरेज किया जा रहा है। यह काम पूरी जिम्मेदारी से होना चाहिए। वोरा ने चावल के स्टोरेज की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि अन्न का नुकसान नहीं होना चाहिए। व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि गोडाउन में चावल रखने वाले मिलर्स को किसी भी तरह की शिकायत का मौका न मिले। वोरा ने मौजूद विभागीय अधिकारियों से कहा कि गोडाउन का मेंटेनेंस समय पर निर्धारित गुणवत्ता से किया जाना चाहिए। विभाग की नोडल अधिकारी हेमलता चंद्राकर ने बताया कि लगभग 17 लाख रुपए की लागत से मेंटेनेंस किया जा रहा है। वोरा ने कीटनाशकों की उपलब्धता और छिडक़ाव की व्यवस्था का जायजा भी लिया। 

वोरा ने कहा कि गोडाउन में अनाज का भंडारण पूरी जिम्मेदारी से किया जाए। यहां रखा चावल का स्टॉक पीडीएस के लिए भेजा जाता है जिसे पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि भंडारण की व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। कार्पोरेशन के अधिकारियों-कर्मचारियों को यह कार्य सजगता और सतर्कता से करना होगा। वोरा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किसानों सहित  हर वर्ग के हितों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। सबको राशन देने की शासन की योजना का क्रियान्वयन करने में कार्पोरेशन की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। वोरा ने साफ कहा कि वे वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के सभी गोदामों का लगातार आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news