दुर्ग

साइंस कॉलेज में विभागीय परिषद का गठन
15-Feb-2021 6:16 PM
साइंस कॉलेज में विभागीय परिषद का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग , 15 फरवरी।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा 12 फरवरी को विभागीय परिषद (माइक्रोपिया) का  गठन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग की प्राध्यापक रेखा गुप्ता ने सत्र 2019-20 की विभागीय प्रगति रिपोर्ट का वाचन किया। इसके पश्चात परिषद के पदाधिकारियों के नाम ्घोषित किये गये, जिसमें  प्रियंका भगत, वाय. योशी एवं  देवयानी सोनी को क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव के रूप में मनोनित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सीमा बेलोरकर (प्राध्यापक, सूक्ष्मजीव विज्ञान एवं जैव सूचना विज्ञान विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर) द्वारा आमंत्रित व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में डॉ. सीमा ने इंजाइम की मूलभूत क्रियाविधि एवं मापन की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने वीडियो एवं पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण द्वारा विद्यार्थियों को इंजाइम तकनीक से अवगत कराया. आमंत्रित वक्ता का परिचय विभाग की प्राध्यापक अनामिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीतू दास ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news