दुर्ग

जनता को निरंतर मिल रही है विकास की सौगात- वोरा
16-Feb-2021 3:43 PM
जनता को निरंतर मिल रही है विकास की सौगात- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग, 16 फरवरी।
जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रति भरोसा जताने व प्रदेश में भी सरकार होने से बेहतर तालमेल के साथ जनता की मूलभूत सुविधा का निपटारा किया जा रहा है, बल्कि नए विकास कार्यों के लिए लगातार निगम क्षेत्र की जनता को मांग के अनुरुप कार्य भी अविलंब नगर पालिक निगम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। मेट्रो सिटी की तर्ज पर छात्र-छात्राओं को सर्वसुविधायुक्त प्रयास छात्रावास, वन परिक्षेत्र कार्यालय, एसटीएफ बघेरा एवं परिवहन कार्यालय में पहुंच मार्ग के लिए सीसी रोड के लिए 111.32 लाख व ईरानी डेरा से महाराजा चौक तक ड्रेन निर्माण हेतु 4.97 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं नगर निगम एमआईसी प्रभारी दीपक साहू द्वारा किया गया। 

श्री वोरा ने कहा कि 2021 में जनता को निरंतर मिल रही है विकास की सौगात से निगम क्षेत्र के आंतरिक मार्गों में लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्यों को निष्पादित करने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा। 

भूमिपूजन कार्यक्रम में राजेश शर्मा, मनोज चंद्राकर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ चंद्रकांत ओगरे, सुशील उरकुरे, उपअभियंता गंगन जैन, संदीप वोरा, रंजन पाली, देवेन्द्र पोतदार, शंकर विश्वास, पुनित ठाकुर, ममता साहू, बलवीर सिंग, मधु महराज, रामसिंग देवांगन आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news