दुर्ग

साइबर क्राइम से बचने के बताए तरीके
16-Feb-2021 4:43 PM
साइबर क्राइम से बचने के बताए तरीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 16 फरवरी।
सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में रक्षा टीम एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन चेतना महिला पुलिस के द्वारा किया गया, जिसमें साइबर क्राइम, यातायात नियम, आत्मा रक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया है। 
कार्यक्रम में रक्षा टीम की प्रमुख एएसपी दुर्ग ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ने बढ़ते अपराध के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुवे उदहारण सहित बताया कि साइबर क्राइम को कम्प्यूटर क्राइम या इंटरनेट क्राइम के नाम से भी जाना जाता है। कम्प्यूटर्स और इंटरनेट के द्वारा की गई किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियां साइबर क्राइम की श्रेणी में आती है। साइबर क्राइम के माध्यम से कही दूर बैठा हैकर आपके सरकारी या महत्वपूर्ण कारोबारी दस्तावेजों या आपकी निजी महत्वपूर्ण जानकारी को इंटरनेट और कम्प्यूटर के माध्यम से चुरा सकता है। साइबर क्राइम में गैर धन अपराध भी शामिल है।

पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरपुंजे ने  कहा कि अपने इंटरनेट की बैंकिंग और बैंकिंग लेन-देन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे, ऑफिस, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ी वाले स्थान पर न करें। किसी भी प्रकार के बैंकिंग लेन-देन के लिए आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें। जब कभी भी आप अपने इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी जरुरी अकाउंट में लॉगिन करें, तो काम खत्म कर अपने अकाउंट को लॉगआउट करना न भूलें और जब आप लॉगिन कर रहें, हो तब इस बात पर जरूर ध्यान दें कि पासवर्ड टाइप करने के बाद कम्प्यूटर द्वारा पूछे जा रहे ऑप्शन रिमेम्बर पासवर्ड या कीप लॉगिन में क्लिक न करें।

पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिसमें खासे पढ़े-लिखे लोग भी ठगे जा रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि यदि किसी व्यक्ति का कॉल आपके मोबाईल पर आये और वह व्यक्ति स्वयं को बैंक का प्रबंधक या कर्मी बतलाकर आपके खाता एवं एटीएम लॉक होने, अपडेट कराने आदि की बात बोलकर आपके खाते से संबंधित गुप्त जानकारी यथा-आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या, पिन संख्या, सीबीसी संख्या, ओटीपी, आधार संख्या या पैन संख्या के बारे में जानकारी मांगता है, तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित उपरोक्त विवरणी की जानकारी न दें एवं इस प्रकार के फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाईल नंबर आदि की जानकारी अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना प्रभारी अथवा 100 डायल कर पुलिस को अवश्य दें ताकि वह सूचना प्राप्त कर इस पर त्वरित कार्रवाई कर सकें। 

बैंक द्वारा कभी भी आपको फोन कर उपरोक्त जानकारी नहीं पूछी जाती है। साईबर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी लगातार छापेमारी कर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। मौके पर बताया गया कि साइबर अपराधों में सोशल मीडिया को अक्सर माध्यम बनाया जाता है जिसमें फेक न्यूज व फेक अकाउंट से किसी भी प्रकार का फ्रॉड किया जाता है। 

इस समारोह के मुख्यातिथि समाज सेवक हर्ष साहू, अध्यक्षता योगिता चंद्राकार जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति, विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख , जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, जनपद सदस्य लेखन साहू, मचांदुर पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम, जनपद सदस्य राकेश साहू, ग्राम मचांदुर सरपंच दिलीप कुमार साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,घुघसीडीह सरपंच गोवर्धन बारले, कातरो सरपंच मंजू यदु, खोपली सरपंच फत्तेलाल वर्मा, पाऊवारा  सरपंच वामन साहू, चिरपोटी सरपंच पोषण लाल साहू, ललिता साहू, खोपली उपसरपंच सुमन साहू, पूर्णिमा साहू, कुंती यदु, टिकेश्वरी साहू , फुलेश्वरी देवांगन, मोहनी साहू, अंगेश्वरी साहू, हमेश्वरी यादव, हर्षा देशलहरे, गायत्री साहू, सरोज गोस्वामी, फगेश्वरी साहू,  राधा साहू, लता साहू, प्रवीण यदु , गीतुराज, नितेश साहू, किशन साहू, नरेंद्र साहू , सज्जाद खान, वीरेंद्र साहू, तकेश्वर पटेल,सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news