दुर्ग

आनंद सरोवर में गीता ज्ञान नि:शुल्क शिविर 21 से
16-Feb-2021 6:59 PM
आनंद सरोवर में गीता ज्ञान नि:शुल्क शिविर 21 से

 दुर्ग, 16 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बघेरा रेलवे क्रासिंग के आगे जिले के प्रथम भव्य सभागृह आनंद सरोवर में लगभग एक वर्ष बाद यानि लॉकडाउन के निराशा व चुनौती भरे समय के पश्चात जिलेवासियों में एक नई आशा व उमंग-उत्साह का संचार करने हेतु रामायण, महाभारत एवं श्रीमद् भगवत गीता का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आध्यात्मिक महत्व दर्शाते हुए आठ दिवसीय गीता ज्ञान शिविर का नि:शुल्क आयोजन 21 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन संध्या 4 से 6 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें प्रभावशाली व अनुभवी वक्ता ब्रह्माकुमारी रेणुका सर्व शास्त्रों का सार सरल रूप में प्रस्तुत कर सहज राजयोग का अभ्यास भी करायेंगी।  इस सर्वोपयोगी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार संस्था द्वारा पर्चे व अन्य साधनों द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रति लोगों में बहुत उमंग-उत्साह दिखाई दे रहा है व भारी संख्या में लोग आनदं सरोवर में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु पहुंच रहे हैं। दुर्ग सेवा केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रीटा बहन ने बताया कि आनंद सरोवर बघेरा शांत, पवित्र व शक्तिशाली प्रकम्पनों से भरा तीर्थ है जहां कुछ समय के लिए आकर बैठने मात्र से गहन शांति का अनुभव होता है। ऐसे वाइब्रेशन में यह सुंदर कार्यक्रम निश्चित ही सर्व में नई ऊर्जा का संचार करेगा, जिससे जीवन के हर क्षेत्र में ज्यादा सफलता प्राप्त होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news