दुर्ग

रामगोपाल की पुस्तक पुलिस महकमे की व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में सहायक होगी - प्रशांत ठाकुर
17-Feb-2021 4:47 PM
रामगोपाल की पुस्तक पुलिस महकमे की व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में सहायक होगी - प्रशांत ठाकुर

एसपी ने किया पुलिस फोटोग्राफर पटेल की पुस्तक का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 फरवरी।
कंप्यूटर और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराधों में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, इससे बचने का मूल मंत्र है जागरूकता। जैसा हम असली दुनिया में खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं ठीक उसी तरह काल्पनिक दुनिया में भी खुद को सुरक्षित रखने कि सर्वश्रेष्ठ उपाय सावधानी है। साइबर अपराधों को जानने समझने सुरक्षित रखने के साथ-साथ समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हिंदी में रंगीन सचित्र छठवीं पुस्तक का संपादन राम गोपाल पटेल वरिष्ठ पुलिस फोटो एवं वीडियो ग्राफर पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई द्वारा किया गया है। जिसका शीर्षक ‘साइबर अपराधों की दुनिया में हम आप और तत्संबंधी कानून’, का विमोचन जिले के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई के सभागार में कल बसंत पंचमी के अवसर पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा किया गया। 

विमोचन के अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक अपराध प्रवीर चंद तिवारी द्वारा फोटोग्राफर पटेल के समय-समय पर किए गए उत्कृष्ट कार्य संपादित सभी पुस्तकों के बारे में पुलिस अधीक्षक को बताया गया। पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने पुलिस फोटोग्राफर पटेल द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं संपादित पुस्तक के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक में साइबर अपराधों के अलग-अलग आयामों को रखने से आम पाठक साइबर अपराधों के प्रति जागरूक तो होंगे ही साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए इस पुस्तक में कई महत्वपूर्ण बातें हैं जो उनकी व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में सहायक होगी। निश्चित रूप से यह पुस्तिका विषय विशेष संबंधित अपराधों के अनुसंधान में दिशा देने में सार्थक होगी। 

उपस्थित अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध प्रवीर चंद तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक आईजी कार्यालय अजीत यादव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर, डीएसपी भिलाई प्रभारी एम एल शुक्ला थाना प्रभारी पुलगांव यूके वर्मा, पुलिस नियंत्रण कक्ष परिवार की तरफ से वरिष्ठ वायरलेस ऑपरेटर नसीम सुल्ताना एवं अन्य उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फोटोग्राफर रामगोपाल पटेल के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। श्री पटेल ने कहा कि पुस्तक का संपादन वरिष्ठ अधिकारी की प्रेरणा स्नेह, आशीर्वाद, मार्गदर्शन, शुभकामना और प्रोत्साहन के बिना संभव ही नहीं था। पुस्तिका के संपादन में उनके परिवार की आरती, आलोक, भूपेंद्र, रामसूरत, मधुराज, हेमंत एवं मास्टर सारांश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news