दुर्ग

बूढ़ातालाब से पैदल मार्च कर राज्यपाल के नाम महिला मोर्चा सौंपेगी ज्ञापन
18-Feb-2021 3:27 PM
बूढ़ातालाब से पैदल मार्च कर राज्यपाल के नाम महिला मोर्चा सौंपेगी ज्ञापन

महिला अत्याचार की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 फरवरी।
छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं प्रताडऩा के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में प्रदेश की उपाध्यक्ष ममता साहू भिलाई जिले की बैठक में शामिल हुई। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को 12 बजे बूढ़ा तालाब के पास एकत्रीकरण होगा उसके पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन के लिए पैदल मार्च किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देने मंच पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडे, सांवलाराम डाहरे, वीरेंद्र साहू पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, खिलावन साहू, चरोदा निगम की महापौर चंद्रकांता मांडले, पूर्व महापौर निर्मला यादव, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति जाधव, जिला महामंत्री महिला मोर्चा मंजूषा साहू मौजूद रहीं। 

कार्यक्रम में कंचन सिंह, रमा साहू, पद्मिनी साहू, पूनम शुक्ला, अनिता कुलश्रेष्ठ, मीना, शोभना, संध्या अचार्य, हेमलता साहू, संध्या साहू, अरुणा शर्मा, किरण भोसले, ललिता सिंह, सीमा तिवारी, मेघा यदुवंशी, संस्कृति वर्मा, अरुणा, रागिनी निषाद, गीता निर्मलकर, काजल ताम्रकार, मनीषा डहरे, रीता पांडे, तृप्ति चंद्राकर, मनीषा देवांगन, सरिता देवी, रुकमणी दास, केसरी साहू, अनीता कुलश्रेष्ठ, योजना डाहके, नंदा पांडे, पद्मिनी साहू, सविता नाहक, माया यादव, रेखा सिंह, अल्का, सुषमा जेठानी, विद्या देवी, अंबिका निर्मलकर, धनेश्वरी साहू, सांता जंघेल, इंदु कोरी, गायत्री साहू, मोगरा देशमुख, सरोज सिंह, लक्ष्मी साहू, इंदु चौरसिया, पुष्पा सिंह, कुलविंदर कौर, ज्योति मिश्रा, कमलेश्वरी, नीलिमा मौर्या, राजेश्वरी रेड्डी उपस्थित रहीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news