दुर्ग

चेयरमैन वोरा ने बस्तर क्षेत्र में किया गोदामों का निरीक्षण
18-Feb-2021 5:25 PM
चेयरमैन वोरा ने बस्तर क्षेत्र में किया गोदामों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 फरवरी। व
रिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने पहले ही दिन कांकेर, चितौद एवं चारामा में स्थित गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। विधायक वोरा भंडारगृह निगम की जिममेदारी मिलते ही अपनी पूरी सक्रियता से गोदामों को बेहतर बनाने एवं सुविधाओं को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। 

42 हजार एमटी से अधिक क्षमता वाले कांकेर गोडाऊन में ब्रांच मैनेजर की अनुपस्थित रहने पर अध्यक्ष वोरा ने सभी ब्रांच मैनेजरों को पीक समय में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने एवं गोदामों में उपस्थित रहने को कहा। सीलन एवं अव्यवस्था पर कांकेर गोदाम में आवश्यक कार्यों को तत्काल प्रभाव से ठीक करवाने का निर्देश देने के बाद 54 हजार एमटी की क्षमता वाले चितौद गोदाम पहुंचे वोरा ने कहा कि अन्नदाताओं को सशक्त करने के लिए भूपेश सरकार बेहतर योजनाएं बनाने में कोई कमी नहीं कर रही है, किंतु खाद्यान्न की सुरक्षा करना एवं अंतिम व्यक्ति तक अनाज उपलब्ध कराना कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी है। 

शाखा प्रबंधक हेमंत शिलेदार ने श्री वोरा को बताया कि ट्रेबोलियम की समस्या से बचने के लिए पावर स्प्रेयर की आवश्यकता है ताकि अनाज को कीड़े लगने से बचाया जा सके। वहीं 14 हजार एमटी के क्षमता वाले चारामा गोदाम में 80 लाट चावल की लेवी आई है, जहां पावर स्प्रेयर के अलावा नवीन आहाता निर्माण की जरूरत है।

वोरा ने कहा कि गोदामों को आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त बनाने की प्राथमिकता के साथ जनता के पैसों का सदुपयोग करने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही निगम द्वारा 15 करोड़ की फूड टेस्टिंग लैब एवं 15 सौ करोड़ की लागत से आधुनिक राशन दुकान सह गोदाम का निर्माण भी कराया जाएगा ताकि आम जनों तक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान वरिष्ठ विधायक वोरा के साथ कांग्रेस नेता संजय धनकर, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, हिमांशु सिन्हा, आकाश कुंभज उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news