राजनांदगांव

बेमौसम बारिश से फसल नुकसान पर टोल फ्री नंबर में सूचित करें किसान
19-Feb-2021 3:35 PM
बेमौसम बारिश से फसल नुकसान पर टोल फ्री नंबर में सूचित करें किसान

राजनांदगांव, 19 फरवरी। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी 2020-21 में कुल 120472.1878 हेक्टेयर अधिसूचित फसल का बीमा किसानों द्वारा किया गया है। जिसमें चना फसल में 112498 हेक्टेयर, गेहूं सिंचित- 5034.50, अलसी 2691 तथा गेहूं असिंचित में 44.53 हेक्टेयर फसल का बीमा हुआ है। जिले के कुछ क्षेत्रों में चना फसल की कटाई प्रारंभ हो रही है, परन्तु चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम खराब होने से बेमौसम बारिश की आंशका हो रही है।

बेमौसम बारिश से फसलों को मुख्य रूप से चना फसलों को नुकसान होने की संभावना अधिक रहती है। जिसके लिए योजनांतर्गत बीमित किसानों की फसल खराब होती है तो तत्काल बीमा कंपनी को सूचना दे सकते हैं, ताकि बीमा कंपनी द्वारा सर्वे उपरांत क्षति के अनुपात में क्षतिपूर्ति राशि दी जा सके। योजना के प्रावधानुसार फसल कटाई के उपरांत खेत में सुखाने के लिए रखी हुई अथवा छोटे बंडलों में रखे हुई अधिसूचित फसल को प्राकृतिक आपदा यथा ओला, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा एवं बेमौसम वर्षा से अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में फसलों को क्षति होती है तो ऐसी अवस्था में नमूना जांचकर सभी बीमित किसानों को क्षति का भुगतान किया जाएगा। यदि अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत के कम क्षेत्र में हानि होती है तो उन सभी प्रभावित बीमित किसानों के नुकसान की जांच कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति के पात्र घोषित की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news