दुर्ग

इलाज में लापरवाही, मित्तल अस्पताल पर 20 हजार जुर्माना
20-Feb-2021 3:40 PM
 इलाज में लापरवाही, मित्तल अस्पताल पर 20 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 फरवरी।
मित्तल अस्पताल भिलाई पर कलेक्टर ने इलाज में लापरवाही बरतने के कारण 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। 
जानकारी के मुताबिक रायपुर के दिलीप राय चौधरी की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई। इस मामले में चौधरी के परिवार वालों ने मित्तल अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मामले की जांच कराई। दिलीप चौधरी 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मित्तल अस्पताल में भर्ती रहा। लगातार बिल बढऩे के कारण परिजनों ने एम्स रायपुर के लिए जबरन रिफर करवाया। उसे मित्तल अस्पताल के एंबुलेंस से रायपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि जिस एंबुलेंस में उन्हें ले जाया गया, उसमें ऑक्सीजन और अन्य कई प्रकार के उपकरणों का अभाव था। गंभीर मरीज को ले जाने की सुविधा एंबुलेंस में नहीं थी, जिससे उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने जांच पश्चात कार्रवाई की अनुशंसा की, जिस पर कलेक्टर ने मित्तल अस्पताल पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news