राजनांदगांव

मुख्यमंत्री बघेल केंद्र की प्रसाद योजना कल से शुरू करेंगे
01-Mar-2021 2:34 PM
मुख्यमंत्री बघेल केंद्र की प्रसाद योजना कल से शुरू करेंगे

केंद्र के पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे समारोह की अध्यक्षता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रसाद योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे। देशभर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को बुनियादी रूप से तटस्थ करने व पर्यटन को बढ़ावा देने के मूल उद्देश्य के साथ इस योजना को मूर्तरूप दिया जाना है। मां बम्लेश्वरी के पहाड़ को अत्याधिक साधन संपन्न बनाने के लिए कल आयोजित समारोह की केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल अध्यक्षता करेंगे। 

डोंगरगढ़ के छीरपानी परिसर में प्रदेश सरकार के प्रमुख मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के अलावा कांग्रेस विधायक और अफसर मौजूद रहेंगे। मंगलवार दोपहर एक बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। लंबे समय से इस योजना के शुरूआत होने की अटकले लगाई जा रही थी। 

बताया जा रहा है कि पूरे योजना से डोंगरगढ़ में पर्यटन के बुनियादी ढांचे का जहां विस्तार होगा। वहीं श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए उच्च स्तर के अस्थाई आवास और अन्य संसाधन भी शामिल है। डोंगरगढ़ में हर साल लाखों की तादाद में समूचे देश से भक्त दर्शनार्थ के लिए पहुंचते हैं। केंद्र सरकार ने श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के मद्देनजर इस योजना में डोंगरगढ़ को सूचीबद्ध किया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक कल होने वाले कार्यक्रम में उद्बोधन की शुरूआत छग शासन के पर्यटन सचिव अन्बलगन पी. करेंगे। तत्पश्चात सांसद संतोष पांडेय, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन ङ्क्षसह, जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल तथा मुख्य अतिथि भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन छग टुरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमती रानू साहू करेंगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news