दन्तेवाड़ा

नक्सली हिंसा पीडि़तों को आर्थिक मदद
04-Mar-2021 8:24 PM
 नक्सली हिंसा पीडि़तों को आर्थिक मदद

दन्तेवाड़ा, 4 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है।

जिसके तहत कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम मारजूम भीमापारा निवासी काड़े मण्डावी पति स्व. जगराराम मण्डावी, ग्राम मडक़ामीरास स्कूलपारा निवासी भीमे मरकाम पिता स्व. मिठ्ठू मरकाम, ग्राम किरन्दुल तामोपारा निवासी  आयतू कुंजाम पिता स्व. पाण्डू, ग्राम किरन्दुल पटेलपारा निवासी संतोष कुंजाम पिता स्व. पोदिया, ग्राम पोटाली अरनपुर धुरवापारा निवासी  हुंगी मरकाम पति स्व. माड़मी भीमा, ग्राम धुरवापारा अरनपुर निवासी वेट्टी मासा पिता स्व. भीमा, ग्राम डुवालीकरका स्कूलपारा निवासी संजना पति स्व. लक्ष्मण मण्डावी, ग्राम चोलनार जूनापारा निवासी जोगी मण्डावी पत्नी स्व. श्री पोदिया मण्डावी, ग्राम टिकनपाल मुण्डारापारा निवासी शामसिंह ताती पिता स्व. चैतूराम ताती को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news