बलौदा बाजार

बगैर मास्क बैठक में पहुंचे अफसर, कलेक्टर ने लगाया जुर्माना
05-Mar-2021 2:15 PM
बगैर मास्क बैठक में पहुंचे अफसर, कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मार्च।
बैठक में मास्क नहीं पहनकर पहुंचे छह अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया। मास्क नहीं लगाकर सार्वजनिक बैठक में शामिल होने और कानून का उल्लंघन करने पर उनसे 100-100 रुपये का जुर्माना लिया गया।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। गोठान के कामकाज की समीक्षा शुरू करने के पहले उनकी नजर मास्क नहीं लगाने वाले अफसरों पर पड़ी। छह अफसर बिना मास्क पहने पाए गए। कलेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई और कोविड प्रोटोकाल का हर समय पालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को बैठक में बुलाकर मास्क नहीं लगाने वाले अधिकारियों से 100-100 रुपये का जुर्माना स्वरूप चालान कटवाया। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news