राजनांदगांव

वनों को आग से बचाने डीएफओ ने दिया प्रशिक्षण
06-Mar-2021 5:16 PM
 वनों को आग से बचाने डीएफओ ने दिया प्रशिक्षण

टीम को हमेशा रहना होगा तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 6 मार्च।
वन परिक्षेत्र साल्हेवारा में वनों को आग से बचाने और आग लग जाने पर किए जाने वाले उपायों को लेकर खैरागढ़ डीएफओ ने एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान साल्हेवारा वन क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में खैरागढ़ वन मंडल अधिकारी संजय यादव ने प्रशिक्षण में बताया कि वनों को आग से बचाना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इसके लिए अग्निरक्षक दल का गठन कर संभावित अग्नि घटना क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर अग्नि से सुरक्षा करें तथा वन में आग न लगाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करें। वनों में आग लगने के कुछ कारण होते हैं, एक तो प्राकृतिक और दूसरा अप्राकृत। जिसमें से प्राकृतिक आग को बुझाने के लिए टीम को हमेशा तैयार रहना होगा और अग्निशमन यंत्रों का उपयोग एवं वैकल्पिक सामानों का उपयोग करते आग पर काबू पाना होगा। साथ ही आग फैलाने वाले सामानों को यथासंभव हटाना होगा। वहीं दूसरा अप्राकृतिक जो इंसानों द्वारा जलाया जाता है। इसके लिए ग्रामीणों को बताना होगा कि जंगल में आग का प्रयोग न करें। बीड़ी-सिगरेट पीकर जलता हुआ न छोड़ें। 

इस अवसर पर डीएस जंघेल वन परिक्षेत्र अधिकारी साल्हेवारा, एचपी पांडेय, संतोष कुमार नेताम, प्रविन्द्र कामड़ी, गौतम सिंह मंडावी, पुरणलाल पटले एवं समस्त वनरक्षक, प्रबंधक, रामपुर सरपंच एवं समस्त अग्नि प्रहरी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news