दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल ने लौह अयस्क उत्पादन में बनाया नया कीर्तिमान
06-Mar-2021 8:34 PM
 एनएमडीसी किरंदुल ने लौह अयस्क उत्पादन में बनाया नया कीर्तिमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल/बचेली, 6 मार्च। एनएमडीसी ने इस बार उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित कर नया रिकार्ड बनाया है। किरंदुल परियोजना ने फरवरी 2021 में एलसीएफ उत्पादन, प्रेषण, एसपी 1 तथा एसपी 2 उत्पादन में अब तक के किसी भी फरवरी माह में सबसे अधिक उत्पादन किया।

    एलसीएफ उत्पादन 14.49 लाख टन जो कि पिछला रिकार्ड 14.33 लाख टन था, एलसीएफ प्रेषण 13.11 लाख टन, एसपी 1 में उत्पादन 7.11 लाख टन एवं एसपी 2 में 6.68 लाख टन किया है। साथ ही किसी भी पाली में छनन संयंत्र द्वितीय में 27 फरवरी को 16820 लाख टन का रिकार्ड उत्पादन हुआ जो कि पिछला रिकार्ड वर्ष 2009 में 16795 लाख टन का था।

 परियोजना की इस उपलब्धि पर इस किरंदुल परियेाजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी का मेहनत व लगन का फल है। इसका श्रेय टीम वर्क को देते हंै। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी हमारी टीम इस तरह प्रयास करते रहेगा, जिससे परियोजना उत्पादन, प्रेषा तथा आर्थिक लाभों की नई ऊंचाईयों को छू सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news