दुर्ग

महिलाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए- सरोज पाण्डेय
09-Mar-2021 6:15 PM
महिलाओं पर राजनीति नहीं  होनी चाहिए- सरोज पाण्डेय

दुर्ग, 9 मार्च। राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संसद में महिलाओं के विषय पर अपनी रखी। उन्होंने संसद में कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, लेकिन जो परिस्थितियां हैं और पिछले कुछ वर्षों में मुझे लगता है कि देश की महिलाएं बेहद सशक्त हुई हैं। 

सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम महिलाएं तो वैसे भी बार-बार अपने अधिकारों के लिए लड़ती रही हैं। कई ऐसे प्रदेश थे, जहां पर बिटियां को पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता था या बिटियां अगर पैदा हो गई तो उसे पैदा होने के बाद खत्म कर दिया जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मैं इस बात के लिए साधुवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने शुरुआत की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की। 

उन्होंने कहा कि बहुत सारी ऐसी घटनाएं हैं जो हमारे मन को बहुत पीड़ा देती है और महिलाएं कभी राजनीति की वस्तु नहीं होती है। मैं इसी सदन में उपस्थित थी मुझे वो दिन भी याद है, जिसमें तीन तलाक का मुद्दा उठा था। तीन तलाक से जो लोग पीडि़त थे, उस बेटी, उस मां, उस बहन से पूछिये तीन तलाक शब्द से ही वो कितनी भयभीत होती थीं और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हर बार उनको मरने के लिए मजबूर किया है। तीन तलाक का मुद्दा ऐसा मुद्दा रहा कि मोदी सरकार ने ताकत के साथ इस कुप्रथा को खत्म करने की शुरुआत की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news