दुर्ग

शिवनाथ तट पर प्रकाश पानी और सफाई की व्यवस्था करें-महापौर
10-Mar-2021 4:48 PM
शिवनाथ तट पर प्रकाश पानी और सफाई की व्यवस्था करें-महापौर

 निगम अधिकारियों को लेकर तैयारियों का किया निरीक्षण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मार्च।
नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 11 मार्च महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवनाथ मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महाआरती और भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी । महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, और निगम अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया ।

महापौर श्री बाकलीवाल ने शिवनाथ तट पर एनीकेट रपटा सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा का इंतजाम के लिए बेरीकेट्स लगाने निर्देश दिये। इसके अलावा महाआरती और रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए स्थल में पंडाल और सफाई ठीक तरह से करने कहा । उन्होनें पूरा शिवनाथ तट में सफाई कर चूना से लाईनिंग करने निर्देश दिये। इसके अलावा मेला स्थल में पानी और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें राजस्व विभाग अधिकारियों से मेला स्थल में लगाये जाने वाले स्टाल की जानकारी ली। साथ ही पार्किंग के लिए स्थल का निरीक्षण कर वहॉ जमीन को समतल करने निर्देश दिये। उन्होनें कहा महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु देर रात्रि तक आना-जाना करते हैं इसलिए पार्किंग सहित मार्ग में बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पूर्व महापौर आरएन वर्मा, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय,एआर राहंगडाले, उपअभियंता आरके जैन, सहा. राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, चंदन मनहरे, शशी यादव सहित अन्य मौजूद थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news