दुर्ग

शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं
10-Mar-2021 5:13 PM
शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं

महापौर निधि से यादव समाज के लिए 5 लाख की घोषणा

जिला ठेठवार समाज का पारिवारिक मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मार्च।
जिला यादव ठेठवार महासभा का पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को यादव समुदाय भवन राजीव नगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल थे। अध्यक्षता  नगर निगम सभापति राजेश यादव ने की। 
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव, छग पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण सदस्य रामकली यादव, दुर्ग यूनिवर्सिटी के सुशीला यादव, स्काउट गाइड के पूर्व राज्य आयुक्त गजेंद्र यादव, पार्षद बबीता यादव, जयप्रकाश यादव, जीत हेमचंद यादव, डॉ. रानू यादव थे। 

महापौर बाकलीवाल ने कहा कि यादव समाज प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी लेकर निरक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य करें, ताकि उसका उसका सन्देश अन्य समाज को जाए। शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। समाज के जर्जर भवन के लिए महापौर निधि से 5 लाख की घोषणा की। 

सभापति राजेश यादव ने कहा कि समाज को नई ऊंचाई में देखना है प्रत्येक को मेहनत लगन से कार्य की आवश्यकता है। दुर्ग जिला ठेठवार यादव महासभा द्वारा सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। आयोजन में 60 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया व उत्कृष्ठ विद्यार्थियों, नेशनल खिलाडिय़ों का महासभा द्वारा सम्मान किया गया। 

यादव समाज का नाम रोशन करने वाले विशिष्ठ अतिथि कल्याण कॉलेज की प्राचार्य सुशीला यादव आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज चाहे समाज पुरुष हो या महिला सभी शिक्षा के प्रति अवश्य ध्यान दे और यादव समाज को गौरवशाली करे। समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा आयोजन को सफल बनाया।

मिलन समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में कलीराम यादव, रामकुमार यादव, नरोत्तम यदु, पत्रकारिता में रोमशंकर यादव,  लोकलाकार छत्तीसगढ़ी लोक गायक खुमान सिंह यादव का सम्मान किया गया। इस दौरान छग यादव समाज के अध्यक्ष सन्तु यादव, संरक्षक मुकेश यादव, मनहर यादव, बृजेश यादव, गैंदलाल यादव, परमानंद यादव, संजय यादव, महेश यादव, होमलाल यादव, राजेश यादव, दानेश्वर यादव, रायपुर यादव, समाज से मनीष यदु, भिलाई यादव समाज से पुखराज यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सूर्यकांत यादव, भरत यादव, दुर्ग जिला ठेठवार यादव महासभा के पदाधिकारी गोविंदा लखन यादव, आशीष यादव, महेश ठेठवार, तिलक यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news