दुर्ग

पंजीयक कार्यालय में जमीन खरीदी-बिक्री करने वालों की बढ़ रही भीड़
10-Mar-2021 5:35 PM
पंजीयक कार्यालय में जमीन खरीदी-बिक्री करने  वालों की बढ़ रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मार्च।
जैसे-जैसे वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, वैसे-वैसे जमीन खरीदी बिक्री करने वालों की भीड़ पंजीयक कार्यालय में बढ़ती जा रही है। इस बार फरवरी में भी जमीन खरीदी बिक्री का कारोबार में उछाल रहा। फ रवरी में ही विभाग को जमीन रजिस्ट्री से कुल 19 करोड़ 64 लाख 32हजार 450 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं गत वर्ष की तुलना में प्राप्त दस्तावेजों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है। 

जानकारी के अनुसार फ रवरी माह में गत वर्ष दुर्ग पंजीयक कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री संबंधी कुल 1866 दस्तावेज प्राप्त हुए थे, जबकि इस बार 2838 दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार दस्तावेजों की संख्या गत वर्ष फ रवरी माह में प्राप्त दस्तावेजों की तुलना में 972 अधिक है। गत  वर्ष फरवरी में कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री से कुल 14 करोड़ 86 लाख 56 हजार हजार 860 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि इस बार फरवरी माह में 19करोड़ 64लाख32 हजार450 का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि गत वर्ष फरवरी में प्राप्त राजस्व की तुलना में 4 करोड़ 70 लाख 75 हजार 590 अधिक है। 

फरवरी में राजस्व वसूल  विभाग की स्थिति जरूर बेहतर रहा है, मगर लक्ष्य से अभी भी विभाग काफी दूर है। दुर्ग पंजीयक कार्यालय को कुल 201 करोड़ 50लाख का वार्षिक लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिला हुआ है,  जिसके विरुद्ध विभागीय कार्यालय को अब तक 135 करोड़ 75लाख 9हजार 290 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है और अभी 1-1 माह का समय शेष है।

गत वर्ष फरवरी माह तक कार्यालय से विभाग को कुल 132 करोड़ 10 लाख 61 हजार 66 रुपये प्राप्त हुआ था, जिसके मुकाबले में जारी वित्तीय वर्ष में 3करोड़ 64 लाख48 हजार224 रुपए का अधिक राजस्व प्राप्त हो चुका है। गत वर्ष फरवरी माह तक कार्यालय को कुल 18 हजार 606 दस्तावेज प्राप्त हुए थे, जबकि इस बार 17832 दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। अर्थात दस्तावेज के मामले में गत वर्ष की तुलना में 774 दस्तावेज कम प्राप्त हुए है, मगर राजस्व गत वर्ष की तुलना में अधिक है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news