दुर्ग

पांच दिन एम्स में रहने के बाद विधायक वोरा आए वापस
10-Mar-2021 6:31 PM
पांच दिन एम्स में रहने के बाद विधायक वोरा आए वापस

डॉक्टरों ने 17 मार्च तक क्वारंटीन रहने की दी सलाह

दुर्ग, 10 मार्च। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा को कोरोना के इलाज के लिए पांच दिनों तक एम्स रायपुर में रहने के बाद मंगलवार को छुट्टी मिल गई है, लेकिन एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें किसी से भी मिलने-जुलने से परहेज करते हुए 17 मार्च तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।

एम्स से निकलने के बाद श्री वोरा ने दुर्ग शहर की जनता एवं सभी कांग्रेस जनों का आभार जताते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही कोरोना जैसी महामारी से इतनी जल्दी वे उबर सके हैं। उन्होंने शुभचिंतकों से अपील कर कहा कि कोरोना का दूसरा दौर चल रहा है। इस दौरान हमें वैक्सीन लगने तक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 

अस्पताल में रहने के दौरान वोरा का कुशलक्षेम पूछने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राष्ट्रीय महामंत्री पी एल पुनिया, राज्यपाल अनुसुईया उइके समेत कई नेताओं ने फोन कर आराम करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि श्री वोरा को आज ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक घोषित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news