दुर्ग

बीएसपी में रशियन पंपों की मरम्मत में लगेगा समय, उत्पादन प्रभावित
11-Mar-2021 2:08 PM
बीएसपी में रशियन पंपों की मरम्मत में लगेगा समय, उत्पादन प्रभावित

वित्त वर्ष के अंतिम माह बढ़ी मुश्किलें, 4 ब्लास्ट फर्नेस प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 मार्च।
भिलाई इस्पात संयंत्र के पंप हाउस एक में पानी खाली करने का काम कल देर रात तक पूरा कर लिए जाने के बाद मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया है। हाउस में लगे चारों पंप पुराने और रशियन टेक्नालॉजी के हैं,  लिहाजा जानकारों के मुताबिक रिपेयर के काम में 4-5 दिनों से अधिक समय लग सकता है। जिसका असर उत्पादन पर पडऩा तय है। वित्त वर्ष के अंतिम माह में हुए इस ब्रेकडाउन ने बीएसपी प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

गौरतलब हो कि कल सुबह करीब 4 बजे नान रिटर्न वाल्व (एनआरवी) के चार लाइन में तीसरे नंबर की लाइन फट जाने से पंप हाउस-एक में पानी भर गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां लगे चारों पंप को बंद करना पड़ा। देर रात तक दमकल कर्मी पंप हाउस से पानी खाली कर पाए। हालांकि अभी भी थोड़ा पानी हाउस में आ ही रहा है, जिससे मेंटेनेंस का काम प्रभावित हो रहा है।
 
पानी खाली होने के बाद पंप को हीटिंग प्रक्रिया से सुखाने के बाद मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया। प्रबंधन ने पंप को बिजली सप्लाई के लिए केबल की दो नई लाइन बिछा दी है। हादसे के बाद पॉवर प्लांट-एक में बिजली उत्पादन सामान्य करने के लिए पंप हाउस-दो में दो मोटर पंप लगाकर पानी सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई, लेकिन यह भी पावर प्लांट एक के बिजली उत्पादन को सामान्य नहीं कर पाया। इसकी वजह से ब्लास्ट फर्नेस 8 को छोडक़र पुराने सभी फर्नेस जिसमें फर्नेस नंबर 1, फर्नेस नंबर 5, फर्नेस नंबर 6 और फर्नेस नंबर 7 शामिल हैं, इनमें हॉट मेटल का उत्पादन नहीं हो पा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news