राजनांदगांव

बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माना
11-Mar-2021 4:40 PM
बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का दल का गठन किया है। गठित दल द्वारा प्रतिदिन निगम सीमाक्षेत्र में घूमकर नागरिकों एवं व्यवसायियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने समझाईस देने एवं नहीं मानने की स्थिति में 200 रुपए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ते जा रहा है, किन्तु कतिपय लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है और न ही सावधानी बरता जा रहा हैै। जिससे बचाव के लिए नागरिकों एवं व्यवसायियों से सावधानी बरतने शासन के गाईड लाइन अनुसार समझाईस देने जिलाधीश के निर्देश पर निगम की टीम गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि बिना मास्क लगाए पाए जाने पर प्रतिदिन निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। विगत एक सप्ताह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 90 हजार रुपए की वसूली की गयी एवं उन्हें समझाईस दी गयी। बुधवार को चिखली थाना के पास बिना मास्क लगाए पाए जाने पर 18 लोगों से 36 सौ रुपए अर्थदंड टीम द्वारा अधिरोपित किया गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते साफ -सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और शहर में पालिथीन मुक्त करने, इसका उपयोग नहीं करने नागरिकों व व्यपारियों को समझाईस दी जा रही है। इसी कड़ी में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव व स्वच्छता निरीक्षक प्रतिदिन प्रात: सार्वजनिक स्थानों, खुले स्थानों से पालिथीन उठाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत अवाना होटल के बाजू, सिविल लाईन आम्बेडकर सामुदायिक भवन के पास, केशर नगर डी-मार्ट के पास एवं आज गंज लाइन बालाजी मंदिर के पास से झिल्ली पन्नी उठाया गया और प्रतिदिन झिल्ली पन्नी उठाने की कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news