दुर्ग

महिलाओं का सम्मान
11-Mar-2021 5:20 PM
महिलाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 11 मार्च। 
ग्राम पंचायत करगाडीह में विश्व महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर  महिला समूहों,आँगन बाड़ी कार्यकरता,स्वच्छता ग्राही,महिला जनप्रतिनिधि,चेतना पुलिस,रोजगार सहायक,स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि महिलाओं का उनके ग्राम विकास में विशेष योगदान के लिये सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सरपंच घनश्याम गजपाल ने कहा कि मानव समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अग्रणी है।उनके बिना मानव समाज की कल्पना ही नही की जा सकती। उन्होंने आगे बताया कि ग्राम पंचायत करगाडीह में 14 महिला समूह संचालित है जिसमे से उजाला,सहारा व साक्षी महिला समूह गौठान में वर्मी खाद बनाने का काम कर रही है। जय अम्बे समूह शासकीय उचित मूल्य की दुकान चला रही है । उज्ज्वला समूह स्वच्छता ग्राही का काम कर रही है इन्हें स्वच्छ भारत मिशन में जिला में नारा लेखन में पुरस्कृत किया गया। बैंक सखी के रूप में खुशबू साहू भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त कर रही है पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र लाभाण्डी रायपुर द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनका सम्मान किया गया।इस तरह करगाडीह की महिलाए विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है।

इस अवसर पर उपसरपंच संतोष सोनवानी,रोहित साहू,सुरेश बघेल,कामेश्वर साहू,एस आर मेश्राम,मनोज साहू,गीता पाटिल,पूजा साहू,संगीता बंधे,सरोजनी साहू,कविता यादव,डोमिन साहू,दामिनी साहू,धनेश्वरी साहू,रामेश्वरी साहू,ढालेश्वरी साहू,राधिका हिरवानी,पल्लवी साहू,पुष्पा साहू,ममता साहू,योगेश्वरी साहू,राजेश्वरी यादव इत्यादि महिलाए उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news