दुर्ग

निगम बजट में जनभावनाओं का रखा जाए विशेष ध्यान
11-Mar-2021 5:35 PM
 निगम बजट में जनभावनाओं  का रखा जाए विशेष ध्यान

विधायक वोरा ने महापौर को दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 मार्च।
नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दूसरे बजट में शहर को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं स्वच्छ स्वस्थ व सुंदर दुर्ग के निर्माण की दिशा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा सुझाव एवं प्रस्ताव मांगे जाने पर महापौर को सुझाव दिए।

श्री वोरा ने नवपदस्थ आयुक्त हरेश मंडावी से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यों के अलावा शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए अभी बहुत से कार्य किए जाने की आवश्यकता है. जिसमें जनता को शुद्ध पेयजल हेतु शिवनाथ तट पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना, सडक़ों को धूल मुक्त करने हेतु महानगरों की तर्ज पर पेवर ब्लाक लगाने, इंदिरा मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग की स्थापना व इंदिरा मार्केट को सर्वसुविधायुक्त करने संधारण एवं सौंदर्यीकरण, पटरी पार क्षेत्र में मिनी स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम की स्थापना, पद्मनाभपुर, बैगापारा स्टेडियम का संधारण अंतराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल का निर्माण, निगम द्वारा संचालित शालाओं को स्मार्ट स्कूल के रूप मे उन्नयन कार्य, गौरवपथ हेतु पटरीपार एवं नदी रोड की प्रमुख सडक़ एवं हिन्दी भवन से जेल तिराहा तक संधारण एवं सौंदर्यीकरण, मोर चिन्हारी, मोर मकान के अतिरिक्त निर्माण, शहर के बाहरी वार्ड एवं पटरीपार क्षेत्र की मूलभूत सुविधा के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान, शंकर  नाला, कसारीडीह एवं गिरधारी नाला का संधारण, ग्रीन सिटी बनाने के लिए वृक्षारोपण, ट्री गार्ड व उद्यानों के रखरखाव हेतु निधि की स्थापना, पुष्प वाटिका, चौपाटी का जीर्णोद्धार, निगम की आय में वृद्धि व रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निगम की बंद पड़ी सैकड़ों दुकानों व गुमटियां आबंटन कर आवश्यक पहल करना। अमृत मिशन के कार्य को जल्द पूर्ण कर नवीन टंकियों से पेयजल प्रदाय प्रारंभ करना, वार्डों में सडक़, नाली, पुलिया, बोर, पाइप लाइन, लिकेज की रिपेयरिंग हेतु त्वरित कार्यवाही करने आवश्यक निधि की स्थापना, निगम के मुख्य कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, पटरीपार क्षेत्र में गोकुल नगर तथा गौठान का निर्माण, तालाबों की साफ सफाई सौंदर्यीकरण व शहर हेतु एकीकृत ड्रेनेज प्लान तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के निगम बजट में सभी कार्यों को शामिल किया जाए ताकि हमर दुर्ग स्मार्ट दुर्ग की संकल्पना साकार हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news