दुर्ग

कोरोना काल के दौरान भी बच्चों के पोषण का रखा ख्याल
11-Mar-2021 5:36 PM
 कोरोना काल के दौरान भी बच्चों  के पोषण का रखा ख्याल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 मार्च।
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान भी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बच्चों को रेडी टू ईट फूड पहुंचाया। लाकडाउन के दौरान इस बात की आशंका मन में उभरी थी कि इतने दिनों तक मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत किया गया। जतन कहीं बेकार न चला जाए लेकिन आप लोगों की कर्तव्यशीलता की वजह से सब कुछ अच्छा हुआ और बच्चों के पोषण की राह में कोई बाधा नहीं दिखी। 

यह बात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के दौरान कही। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान बेहद अहम अभियान है। आपके जिले में आप लोगों की कड़ी मेहनत से इसमें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से आप लोगों की इस संबंध में की जा रही गतिविधि से मैं लगातार अद्यतन रहता हूं। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने भी सम्मानित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं तथा जिले में विभागीय उपलब्धियों की जानकारी भी प्रदान की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news