दुर्ग

स्लम क्षेत्र वार्डों में पहुंचे आयुक्त
11-Mar-2021 5:39 PM
स्लम क्षेत्र वार्डों में पहुंचे आयुक्त

ब्यूटीफिकेशन के लिए स्थलों और शौचालयों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 मार्च।
आयुक्त हरेश मंडावी ने बुधवार को शहर के विभिन्न 16 वार्डों का भ्रमण कर शौचालयों की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्लम क्षेत्रों के इन वार्डों में जहां बड़े वाहन नहीं जा सकता था वहां मोटरसाइकिल से पहुंचकर अवलोकन किए। उन्होंने सुलभ शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों में केयरटेकर रखने के साथ दिन में 3 बार सफाई करने तथा टूट-फूट को ठीक करने अधिकारियों को निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान सहा. अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता आर.के. जैन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल एवं वार्ड सुपरवाईजर उपस्थित थे। 

आयुक्त श्री मंडावी ने दीपक नगर वार्ड, आमादी मंदिर वार्ड, गायत्रीमंदिर वार्ड, संतराबाड़ी वार्ड, पोलसायपारा वार्ड, पचरीपारा वार्ड, अस्पताल वार्ड, तमेरपारा वार्ड, लंगूरवीर मंदिर वार्ड, ब्राम्हणपारा वार्ड, चण्डीमंदिर वार्ड, शिवपारा वार्ड, बाबारामदेव मंदिर वार्ड, गंजपारा वार्ड, आजाद वार्ड और मीलपारा वार्ड में भ्रमण कर वहां के शौचालयों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि सभी शौचालयों की रंगाई-पुताई कर स्वच्छता सर्वेक्षण का ही पोस्टर लगायें। इसके अलावा कुछ वार्डों में ब्यूटीफिकेशन के लिए स्थल का भी चयन किया गया, उन जगहों पर सुन्दर पौधे आदि लगाकर सौदर्यीकरण करने निर्देश दिये। 
आयुक्त ने मोटरसाइकिल में बैठकर आज वार्डों का भ्रमण किये। उन्होंने 16 वार्डों के शौचालयों के साथ ही वार्ड की नालियों और सडक़ों की सफाई का अवलोकन किय।

ाफ उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा सडक़ों की ऐसे सफाई करायें की सडक़ पर धूल न हों और नालियों में तलाचा से सफाई करायें। उन्होनें विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा वार्डों के ऐसे नालियों को चिन्हित करें जिसमें पेंटिंग आदि कर उस भाग को सुन्दर बनाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news