राजनांदगांव

बांधाबाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर
11-Mar-2021 6:28 PM
बांधाबाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव द्वारा अंबागढ़ चौकी के ग्राम बांधाबाजार के साप्ताहिक हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाया गया। इसके माध्यम से लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन तथा प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है।

अंबागढ़ चौकी के ग्राम सिंगोली के किसान  चिंताराम सिंह, ग्राम देहान निवासी राजकुमार और थैलाटोला निवासी कन्हैया लाल ने बताया कि वे रोजगार गारंटी के तहत कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी मिली है। लॉकडाउन की स्थिति में मनरेगा रोजगार का सबसे बड़ा साधन साबित हुआ। बांधाबाजार निवासी अरविंद गुप्ता ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है। छत्तीसगढ़ शासन का अन्नदाता को दिया सम्मान की थीम की वास्तविकता साबित हुई है। बाजार घूमने आई इंदिरा यादव, मुन्नी बाई एवं कांताबाई संगेली ने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी और मासिक पत्रिका जनमन प्राप्त कर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से जोडऩे के लिए शासन द्वारा कदम उठाए गए हैं इसकी जानकारी मिली। सेवकराम साहू जो एक व्यवसायी है वे इस प्रदर्शनी को देखकर अत्यधिक प्रसन्न हुए और किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सहायता राशि 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है। जिसकी जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से हुई। तुमान लाल बाशु ने बताया कि उन्होंने धान बेचकर राजीव गांधी योजना के तहत लाभ प्राप्त किया। शासन की योजना के तहत मिली राशि से घर बनाने में मदद मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news