राजनांदगांव

साइंस कॉलेज में मना महिला दिवस
12-Mar-2021 7:15 PM
 साइंस कॉलेज में मना महिला दिवस

राजनांदगांव, 12 मार्च। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में महिला प्रकोष्ट एवं एनएसएस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुरेशा चौबे व अध्यक्षता जनभागीदारी अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता ने की। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत गुलाब के पौधे भेंट कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चौबे व अध्यक्षता करते प्रज्ञा गुप्ता ने अपने विचार रखे।

प्राचार्य डॉ. सोनवानी ने कहा कि नारी बिना अधूरा है नर और नारी से ही बसता है घर। उन्होंने कहा कि नारी की स्वतंत्रता के लिए भारत में सर्वप्रथम महात्मा बुद्ध ने आवाज उठाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागरत्ना गनवीर ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में फलेश्वरी ने गीत, ईशिका ने कविता की प्रस्तुति दी। आभार प्रदर्शन डॉ. फुलसो पटेल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बिल्किस खान, सुनिता चौरसिया, रानू गढ़पांडे, समारू राम, डॉ. निर्मला उमरे, प्रो. निर्मला जैन, प्रो. एसआर कन्नौजे, प्रो. अनिल चंद्रवशी, प्रो. पटेल प्रो. स्वाती, प्रो. पूजा, प्रो. मोनिका, प्रो. सीमा और बड़ी संख्या में छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news