राजनांदगांव

जिस गांव के सियान ठीक हो, वहां के जवान अपने आप ठीक हो जाते हैं- रमन
13-Mar-2021 4:02 PM
जिस गांव के सियान ठीक हो, वहां के जवान अपने आप ठीक हो जाते हैं- रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह महाशिवरात्रि पर मानव मंदिर चौक में महाकाल की पगड़ी यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने बागेश्वर मंदिर एवं रेवाडीह में आयोजित जस स्पर्धा कार्यक्रम में शामिल हुए। 
कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि यहां सभी आयोजन आपसी सहयोग एवं सभी के समान सहभागिता से संपन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस गांव के सियान ठीक हो, उस गांव के जवान अपने आप ठीक हो जाते हैं।

डॉ. सिंह ने कहा कि रेवाडीह ग्राम के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि का सहयोग दिया, धीरे-धीरे कर यह राशि ढाई हजार करोड़ से बढक़र तीन हजार करोड़ तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि आप जब अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे तो भव्य मंदिर को देखकर लगेगा कि इस मंदिर निर्माण में आप लोगों का भी सहयोग है। उन्होंने कहा कि मधुसूदन यादव का फोन जब उन्हें आया, तब वे उत्तराखंड के देहरादून में थे। मधुसूदन ने उनसे कहा कि आपके कार्यक्रम में राजनांदगांव के रेवाडीह का कार्यक्रम भी जोड़ ले तो वे मना नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि जब मैं सांसद बना था, तब रेवाडीह गांव के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला था।

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब भी रेवाडीह के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। आज विपक्ष में है, तब भी रेवाडीहवासियों का स्नेह वैसे ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई और आज गांव-गांव में शराब बिक रही है। उन्होंने कहा कि वे एक धार्मिक आयोजन में आए हैं, इसलिए इस संबंध में ज्यादा नहीं कहेंगे। उन्होंने आयोजन के संबंध में कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में धार्मिकता का संचार होता है और यह ग्राम इस तरह के धार्मिक आयोजन के लिए पहचाना जाता है।

पूर्व सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि रेवाडीह एक संस्कारधानी वार्ड है, जहां सभी प्रकार के आयोजन सब लोग मिलजुलकर करते हैं। यह  वार्ड आदिवासी बाहुल्य वार्ड है, फिर भी यहां सभी आयोजन उत्साहपूर्वक होते हैं । उन्होंने यहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित होने से लेकर सामाजिक एवं सामुदायिक भवन डॉ. रमन सिंह के सहयोग का जिक्र किया। 

इस अवसर पर अतुल राययदा, तरूण लहरवानी, किशुन यदु, गामेन्द्र नेताम, घसिया पाटौदी, मुकेश ध्रुव, अनिल कौशिक, भानू साहू, आकाश चोपड़ा, आशीष डोंगरे, सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news