दुर्ग

निषाद समाज का राज्य स्तरीय प्रथम छात्रवृत्ति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 14 को दुर्ग में
13-Mar-2021 5:16 PM
निषाद समाज का राज्य स्तरीय प्रथम छात्रवृत्ति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 14 को दुर्ग में

दुर्ग, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के तत्वावधान में गुहा निषादराज, माता वीरांगना बिलासा देवी, क्रांतिकारी स्व, इन्दरु केंवट, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जेठूराम केंवट, लोक कलाकार स्व. मदनलाल निषाद, पद्मश्री स्व. पूनाराम निषाद एवं समाज के सभी शहीदों के स्मृति और सम्मान में निषाद समाज द्वारा प्रथम राज्यस्तरीय आनलाईन छात्रवृत्ति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जा रहा है। यह परीक्षा पूरे छत्तीसगढ़ में निषाद समाज के भवनों में बैठकर आयोजित किया गया है, ताकि बच्चों को अभी से ही सामाजिक भावनाओं से भी जोड़ा जा सके। यह परीक्षा पूरी तरह नि:शुल्क है. इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के निषाद समाज के कक्षा 9वीं से 12वीं मे पढ़ रहे बच्चे शामिल होंगे। इस परीक्षा की सबसे अहम बात यह होगी कि कोरोना कोविड 19 व स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों के लिए आए हुए कुल 60 प्रश्नों मे से उनके अध्यापन कक्षाओं के मुख्य तीन विषयों से 45 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 10 प्रश्न और समाज से संबंधित 5 प्रश्न शामिल किया गया है तथा सभी बच्चों के कक्षा, विषय और स्तर अनुसार अलग अलग प्रश्न होंगे। परीक्षा 14 मार्च को समय 12 बजे से प्रारंभ होगा जो केवल सवा घंटे का रहेगा। 1224 बच्चों ने सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से पंजीयन कराया है. परीक्षा परिणाम की घोषणा 22 मार्च को होगी। इस परीक्षा में कक्षा अनुसार अलग-अलग रुप से छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार के रूप में क्रमश: 3000, 2000, 1000 रुपये एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा तथा चतुर्थ स्थान से बीसवें स्थान प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news