राजनांदगांव

8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
13-Mar-2021 5:17 PM
8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 मार्च।
महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत ब्लॉक के ग्राम पांगरी में 8 जोड़ों ने नव दांपत्य सूत्र में बंधे। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में ग्रामीणों को खर्चीली शादी रोकने शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ उठाने आह्वान किया गया। इस दौरान मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी व जनप्रतिनिधियों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। 

पांगरी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, जनपद सदस्य स्मिता मंडावी, उमा पटेल, खोमेन्द्री गांवरे, सरपंच मीना कोमा उपस्थित थी। कार्यक्रम के शुभारंभ में महिला बाल विकास विभाग की ओर से प्रभारी परियोजना अधिकारी साहू ने प्रतिवेदन वाचन किया। 

समारोह में मुख्य अतिथि श्री मंडावी ने कहा कि आज के दौर में खर्चीली शादी रोकने तथा बाहरी दिखावा व आडंबर को रोकने सामूहिक विवाह पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह एक श्रेष्ठ कदम व शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस दौरान रामेन्द्र गोआर्य, पूनाराम पटेल, डेरहाराम मेश्राम, रोहित कौशिक, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, पन्नालाल मेश्राम, बस्तर सलामे, अजय अग्रवाल, मोंटी खंडेलवाल, सौरभ मिलींद, तारा पटेल, कुंवर देशलहरा, बिंझवार पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

बागनारा व खुर्सीटिकुल में मंच लोकार्पित
ग्राम बागनारा व ग्राम पंचायत परसाटोला के आश्रिात ग्राम खुर्सीटिकुल में विधायक निधि से नवनिर्मित सांस्कृतिक लोक कला मंच का लोकार्पण  संसदीय सचिव श्री मंडावी ने किया। श्री मंडावी ने ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाखों की स्वीकृति दी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news