राजनांदगांव

आसान तरीके से कलेक्टर ने छात्राओं को समझाया गणित का सूत्र, दिए टिप्स
14-Mar-2021 1:12 PM
आसान तरीके से कलेक्टर ने छात्राओं को समझाया गणित का सूत्र, दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च।
राजनांदगांव जिले के आखिरी छोर में स्थित मोहला ब्लॉक के शेरपार हाईस्कूल की छात्राओं को 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी  में उस वक्त और बल मिला, जब कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने गणित के सूत्रों के जरिये उन्हें कठिनाई भरे सवालों का हल निकालने में मदद की। कलेक्टर ने गणित के सवालों का हल ढूंढने के लिए ब्लैक बोर्ड में  प्रमेय सूत्र की महत्व को समझने छात्राओं को प्रेरित किया। 

कलेक्टर वर्मा दरअसल स्कूल के नए भवन का अवलोकर करने पहुंचे थे। उस दौरान विद्यार्थियों को कक्षा में अध्ययन करते देखा। कलेक्टर सीधे 10वीं की कक्षा में दाखिल होकर ब्लैक बोर्ड में सवाल हल करने जुट गए। हालांकि इस दौरान कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवालों का विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाए। वहीं कक्षा के शिक्षक भी कलेक्टर के प्रश्नों को लेकर निरूत्तर रहे। कलेक्टर ने 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को प्रमेय सूत्र की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि बगैर सूत्र के गणित के प्रश्नों का हल निकालना संभव नहीं है। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को भी इस बात के लिए भी फटकार लगाई कि विद्यार्थी सवालों का जवाब देने में नाकाम दिख रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य ने कलेक्टर के सवालों को लेकर सफाई देने की कोशिश की, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।
 
कलेक्टर ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी ली। हाल ही में बने इस नए भवन में  कई खामियां कलेक्टर ने देखी। उन्होंने बिजली की कमी को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी सवाल किया। वहीं संस्था में पास्को एक्ट से जुड़े दिक्कतों के लिए एक लेटर बाक्स लगाया गया है। किसी भी तरह की शारीरिक प्रताडऩा होने की स्थिति में गुमनामी तरीके से छात्राएं लेटर लिखकर बाक्स में जमा कर सकती है। कलेक्टर इस बात से खुश हुए कि पास्को मामले में स्कूल प्रबंधन गंभीर है। उन्होंने फौरन बाक्स के ताले को खुलवाया। बाक्स में एक भी लेटर नहीं होने पर कलेक्टर ने खुशी जाहिर की। 

शेरपार मोहला ब्लॉक के आखिरी छोर में स्थित है। यह बालोद जिले की सरहद से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि स्कूल में 11 नियमित व्याख्याता हैं। इस विषय को लेकर भी कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य से सवाल-जवाब किए। एक शिक्षिका द्वारा वाट्सअप में अवकाश के लिए आवेदन दिए जाने पर कलेक्टर काफी नाराज हुए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया। इस दौरान मोहला एसडीएम सीपी बघेल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news