राजनांदगांव

आयोजन से गांव की बनी रहती है एकता- छाबड़ा
14-Mar-2021 6:20 PM
आयोजन से गांव की बनी रहती है एकता- छाबड़ा

राजनांदगांव, 14 मार्च। शक्तिपीठ ग्राम मलपुरी में जस सेवा भजन मंडल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर 12 मार्च को मंडई मेला व देवी जस झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य कुंदन चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से लगातार दूसरे वर्ष मंडई मेला व देवी जस झांकी का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव की एकता बनी रहती है और बहुत ही खुशी की बात है कि मेला मंडई के साथ देवी जस झांकी कराना इससे हमारी संस्कृति सभ्यता को आने वाले पीढ़ी को ज्ञान होता है।  अतिथियों द्वारा कन्हारपुरी की जस झांकी मंडली को श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर हनी ग्रेवाल, योगेन्द्र दास वैष्णव, पीताम्बर कतलम, निशा साहू, देबु यादव, सनद ठाकुर, मनोज यादव, द्वारका साहू, दीपक मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news