राजनांदगांव

रामकाज के साथ करें कामकाज तो होगा जीवन का कल्याण-मानिकपुरी
14-Mar-2021 7:19 PM
रामकाज के साथ करें कामकाज तो  होगा जीवन का कल्याण-मानिकपुरी

   आधा दर्जन गांवों में महाशिवरात्रि पर मंडई मेला   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 14 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व पर गुरुवार को ब्लॉक के ग्राम दक्कोटोला, खुर्सीटिकुल, खडखडी, आडेझार, केकतीटोला, एडमागोंदी सहित विभिन्न स्थानों में मेला-मंडई व मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह भंडारा का आयोजन हुआ।

इन सभी स्थानों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद मनीष बंसोड़, पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद शंकर निषाद, कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल, राजेन्द्र मंडावी, सरपंच लाल बस्तर सलामे, विनोद डेहरिया, समाजसेवी मोंटी खंडेलवाल उपस्थित थे।

मानस सम्मेलन में श्री मानिकपुरी ने कहा कि रामकाज के साथ यदि हम अपनी दैनिक दिनचर्या का कामकाज करें तो हमारा जीवन सफल भी होगा और जीवन में किसी तरह की कोई परेशानियां आई तो वह भगवान श्रीराम की कृपा से ही दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक या दो दिन रामकाज करने से जीवन का कल्याण नहीं होने वाला है। आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने कामकाज की दिनचर्या में रामकाज को शामिल करें। यदि ऐसा हम कर पाए तो भगवान श्रीराम ही हमारे हर कष्टों व पीड़ा को दूर कर देंगे। कार्यक्रम में चिरंजीव यादव, ललित दखने, तारा पटेल, सौरभ मिलींद, डामन डोंगरी, शिक्षक श्री कोमरे, दिगंबर निकोडे सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

दक्कोटोला व खडखडी में दी विकास कार्यों की सौगात

दक्कोटोला पाटेश्वरधाम शिव मंदिर एवं खडखडी में आयोजित तीन दिवसीय मेला मंडई व मानस सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने विधायक इंद्रशाह मंडावी व छन्नी साहू से मंजूरी लेकर ग्रामीणों व धर्मप्रेमियों की मांग पर यहां पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाखों की सौगात दी। दक्कोटोला में ग्रामीणों व मंदिर मेला समिति की मांग पर मंदिर स्थल के समीप दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय, सार्वजनिक मंच तथा सीसी सडक़ व खडख़ड़ी में ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की मांग पर पेयजल समस्या को निराकरण के लिए नलकूप खनन कराने की घोषणा की।

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक श्री मंडावी, विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी का आभार ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news